अजमेर. क्लॉक टावर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड से 25 महंगे मोबाइल चुराने वाले शातिर को पुलिस ने दबोच लिया है. इसका खुलासा स्वयं जिला पुलिस कप्तान जगदीश चंद्र शर्मा ने किया है. एसपी शर्मा ने बताया कि मई माह में स्टेशन रोड स्थित मोहन वॉच से महंगे मोबाइल चोरी हो गए थे. थानाधिकारी दिनेश कुमावत ने टीम का गठन कर लगातार आरोपी का पीछा किया. आरोपी ने छह माह बाद जैसे ही मोबाइल को चालू किया और एक व्यक्ति को बेचा तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आरोपी महाराष्ट्र के अमरावती निवासी सिराज शेख उफ सलीम है. आरोपी से जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने कबूला कि उसने एक मोबाइल गुलाबबाड़ी निवासी कृष्ण कुमार उर्फ रिंकू को बेचा. इस पर रिंकू को भी गिरफ्तार करके मोबाइल बरामद किया. वहीं आरोपी सिराज शेख से भी 15 मोबाइल जब्त किए हैं. आरोपी सिराज को रिमांड पर लेकर अन्य 9 मोबाइल भी बरामद करने का प्रयास पुलिस की टीम कर रही है.
यह भी पढ़ें- अलवर : RTO दफ्तर के बाहर चल रहा था फर्जी दस्तावेज बनाने का गोरखधंधा...पुलिस ने 5 को धरा
इस वारदात का पर्दाफाश करने वालों में थानाधिकारी दिनेश कुमावत, उप निरीक्षक नरेन्द्र सिंह, साइक्लोन सैन के हेड कांस्टेबल आशीष, क्लॉक टावर थाने के कांस्टेबल मुकेश, रतन सिंह, नरसी सिंह का विशेष योगदान रहा. एसपी शर्मा ने इस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की है.