अजमेर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से गांधी भवन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. वहीं इस दौरान विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया.
अजमेर में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने उन्हें याद किया. कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए गांधी भवन पहुंचे. जहां महात्मा गांधी की प्रतिमा पर शहर कांग्रेस कमेटी और अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए. श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया.
गोष्ठी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने महात्मा गांधी के जीवन आदर्शो पर चलने का कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष और पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर ने कहा कि महात्मा गांधी का जीवन से हमे सिख लेते हुए गरीब, दलित, पिछड़े वर्गों अल्पसंख्यको का मिलकर सहयोग करें और यह कोशिश करे कि अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को राहत दिला सके, ऐसा सभी ने संकल्प लिया है.
पढ़ें- किसान आंदोलन को लेकर बोले CM गहलोत: दिल्ली में परिस्थितियां क्यों बिगड़ी, ये जांच का विषय
शहर कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि देश को आजाद करवाने और अखंड बनाने में महात्मा गांधी का सबसे महत्वपूर्ण योगदान रहा है. आज ही के दिन नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या की थी. जैन ने आरएसएस और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि आज भी नाथूराम गोडसे के अनुयाई है. वह देश और समाज का क्या भला करेंगे. उन्होंने कहा कि परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की गई है कि ऐसे अनुयायियों को ईश्वर सद्बुद्धि दे.