अजमेर. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास मंगलवार रात्रि को अजमेर सर्किट हाउस में थे. रात्रि विश्राम के बाद खाचरियावास ने बुधवार सुबह पत्रकारों से वार्ता की. बातचीत के दौरान मंत्री खाचरियावास बीजेपी पर जमकर बरसे. उपचुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ ब्लैक पेपर जारी किया है. इस पर पलटवार करते हुए मंत्री खाचरियावास ने कहा कि प्रदेश में भाजपा विपक्ष की भूमिका अदा नहीं कर पाई और ना ही केंद्र में जनता से किए गए वादे पूरे कर पाई.
ब्लैक पेपर केंद्र सरकार के खिलाफ जारी होना चाहिए। काला मुंह खुद उन्होंने अपना किया है, 300 से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है. आज तक किसान आंदोलन चल रहा है. खून के आंसू रो रहा है, हिंदुस्तान का किसान. उन्होंने कहा कि तीनों कानूनों के माध्यम से यह किसानों की जमीनों पर कब्जा करना चाहते हैं. केंद्र सरकार ने कहा था कि यह तीनों कानून किसानों के समर्थन में है और वह किसानों के बीच जाकर उन्हें कानून के बारे में बताएंगे, लेकिन यह किसानों के बीच में नहीं जा रहे हैं, क्योंकि वह डरे हुए हैं. जिन पूंजीपतियों को फायदा पहुचाने के लिए बीजेपी के लोगों ने तय पाई कर ली है. किसानों के दर्द को मिटाने के लिए पूरे देश को एकजुट होना होगा. मंत्री खाचरियावास में नोटबंदी, जीएसटी सहित कई मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार को निशाना बनाया.
पढ़ें- राजसमंद : स्वतंत्रता सेनानी लीलाधर गुर्जर का 95 वर्ष की उम्र में निधन
गुलाबचंद कटारिया की महाराणा प्रताप पर टिप्पणी पर भी खाचरियावास ने अपना कड़ा रुख दिखाया. उन्होंने कहा कि कटारिया के मन का कालापन सामने आ गया है. पहले सतीश पूनिया ने मेवाड़ की धरती पर महाराणा प्रताप का अपमान किया. आन बान शान के प्रतीक महाराणा प्रताप की मूर्ति को अपने पांव में रखा. पुनिया ने इसकी कभी माफी नहीं मांगी. कटारिया ने तो सारी हदें पार कर दी है. देश के गौरव और भारत की सभ्यता और संस्कृति को पूरे विश्व में पहुंचाने वाले भारत की माटी के सच्चे सपूत जिन्होंने कहा था कि मैं मर सकता हूं कट सकता हूं, लेकिन झुक नहीं सकता.
ऐसे महाराणा प्रताप को वियतनाम ने महाराणा प्रताप से सीख कर अमेरिका की सेना को हराया था. जिनका इतना मान था उनका बीजेपी के लोग अपमान कर रहे हैं. यह ना राम, कृष्ण, बुद्ध, स्वामी महावीर के सगे है. यह वोट के लिए कुछ भी कर सकते हैं. हिंदुस्तान केंद्र सरकार से हिसाब मांग रहा है. खाचरियावास ने कहा कि देश में आजादी के बाद पहली बार घरेलू गैस सिलेंडर की सब्सिडी खत्म की गई है. पेट्रोल डीजल में एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी गई, जबकि पड़ोसी मुल्कों में पेट्रोल डीजल सस्ता है.
उन्होंने कहा कि कोरोना प्रबंधन और वैक्सीनेशन में राजस्थान नंबर वन पर है. विकास के कार्य प्रदेश में नहीं रुके. वेलफेयर के कार्य होते जा रहे हैं. प्रदेश में तीनों उपचुनाव कांग्रेस जीतेगी. मैंने बताया कि राजसमंद और सहाड़ा का उन्होंने दौरा किया और अब वह सज्जनगढ़ जा रहे हैं. इन चुनावी क्षेत्रों में जो माहौल है, उससे लग रहा है कि लोग बीजेपी के धोखे और झूठ से परेशान हो चुके हैं. बीजेपी वाले झूठ के जनरेटर है, धोखेबाज है. तीनों उपचुनाव जीतकर कांग्रेस केंद्र सरकार को सबक सिखाएगी और 300 किसानों की मौत का बदला लेगी.
उन्होंने कहा कि चुनाव में बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए लाश लेकर वहां बैठ गए यह वही लोग हैं, जब आनंदपाल का एनकाउंटर हुआ तो डी फ्रिज ले जाने को लेकर मुद्दा बना और सरकार ने गोलियां चलाई. तीन लोगों को बीजेपी की तत्कालीन सरकार ने गोलियों से मार दिया. उन्होंने कहा कि 7 दिन तक बीजेपी के लोग पुजारी की लाश लेकर कोरोना के संकट के बीच बैठे. हम पुजारियों का सम्मान करते हैं. गहलोत सरकार ने तो लाश लेकर बैठे लोगों पर गोलियां नहीं चलाई। गुर्जर आंदोलन हुआ वह पटरी पर बैठे सह सम्मान गहलोत सरकार ने उनसे बातचीत कर मसले का हल निकाला, जबकि तत्कालीन बीजेपी सरकार ने 70 गुर्जरों को गोली से मार दिया. यही कांग्रेस और बीजेपी की नीतियों में अंतर है.
पढ़ें- राजसमंद : स्वतंत्रता सेनानी लीलाधर गुर्जर का 95 वर्ष की उम्र में निधन
उन्होंने कहा कि कांग्रेस कहती नहीं करके दिखाती. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह बोलते नहीं थे काम करते थे और अब लोगों में दूसरी चर्चा यह हो गई है कि मोदी चुप नहीं होते इसलिए लोगों को टीवी बंद करना पड़ता है. खाचरियावास ने लोगों से अपील की है कि इस कोरोना की विपत्ति में सभी को सावधान रहना पड़ेगा, वह खुद कोरोना पॉजिटिव रह चुके हैं. सभी को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करनी होगी. उन्होंने कहा कि मैं लॉकडाउन के पक्ष में हमेशा से नहीं रहा हूं. उन्होंने कहा कि दो तरह के लोग हैं एक व्यक्ति जो सुबह उठकर पेट की ओर देखता है और उसे कम करने के लिए दौड़ता है. वहीं दूसरा आदमी अपना और अपने परिवार का पेट भरने के लिए दौड़ता है, इसलिए ज्यादा चिंता उस पेट भरने वाले व्यक्ति की है.
केंद्र सरकार की स्क्रेब नीति पर निशाना साधते हुए खाचरियावास ने कहा कि केंद्र सरकार कोरोना काल में भी जल्दी-जल्दी उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है. खाचरियावास ने कहा कि एक ऑटो चालक परिवार का गुजारा ठीक से नहीं कर पाता उसे कह रहे हैं कि 15 साल बाद तेरा ओटो रक्षा बंद कर देंगे. पहले केंद्र सरकार ऑटो रिक्शा के बदले ऑटो रिक्शा दे, फिर पॉलिसी बनाएं. क्या केंद्र सरकार लोगों को भूख से मारना चाहती है.
नीतियां ऐसी बनी चाहिए जो लोगों की भूख मिटा सके उन्हें रोजगार दे सके. वैक्सीन की कमी पर भी खाचरियावास ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बेवजह वैक्सीन का निर्यात किया गया, इस वजह से वैक्सीन की कमी आ रही है. रोडवेज कर्मचारियों की पेंशन और बकाया राशि की मांग के सवाल पर खाचरियावास ने कहा कि सरकार रोडवेज कर्मचारियों की सभी जायज मांगों को पूरा करेगी.
उन्होंने कहा कि अभी सरकार के सामने चुनौती है, सरकार ने 800 बसें नई खरीदी थी, उसी से अभी रोडवेज का बीड़ा चल रहा है. रोडवेज कर्मियों से जो वादे सरकार ने किए थे, वह जरूर पूरे किए जाएंगे रोडवेज में आगामी दिनों में सुधार सब को देखने को मिलेगा.