अजमेर. जिले के किन्नर मंगलवार सुबह रामगंज थाने पर पहुंचे, जहां उन्होंने दूसरे गुट पर चौथ वसूली करने से मना करने पर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. एकता नगर निवासी मनीषा किन्नर ने कहा कि सांसी बस्ती की महिलाएं और बाहरी किन्नरों के साथ उसके घर पर आई. यहां उन्होंने उसके घर पर पथराव किया. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी है.
मनीषा किन्नर ने कहा कि पुलिस में रिपोर्ट देने पर आरोपी ने अंजाम अच्छा नहीं होने की चेतावनी देकर वहां से चले गए. मनीषा ने कहा कि पूर्व में भी वह उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे चुके हैं, लेकिन अभी तक पुलिस ने किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की है.
यह भी पढ़ें- डूंगरपुर: किताबें लेने साइकिल पर निकले दो भाइयों को मार्बल लदे ट्रोले ने कुचला, 1 की दर्दनाक मौत
लखन कोटडी निवासी गद्दी नशीन काजल भाई ने कहा कि सांसी बस्ती के महिलाएं किन्नर बनकर बाहरी किन्नरों के साथ क्षेत्र में बधाई मांगती है. बधाई नहीं देने पर उनके साथ बदसलूकी की जाती है और घरों में तोड़फोड़ कर देती है. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी उनके बीच झगड़े हो चुके हैं. पुलिस को रिपोर्ट दी गई है, लेकिन आज दिन तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. गौरतलब है कि कुछ महीनों पहले मार्टिंडल ब्रिज पर किन्नरों के ही दो गुट आपस में बैठे थे और दोनों ने नग्न होकर उत्पात मचाया था.