अजमेर. जिला रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रद्द होने के कारण यात्रियों ने हंगामा खड़ा कर दिया, जिसे लेकर जीआरपी थाना पुलिस के साथ ही आरपीएफ ने मोर्चा संभालते हुए सभी यात्रियों से समझाइश का प्रयास किया.
गौरतलब है कि भीलवाड़ा के आगे सोनियाना स्टेशन पर मालगाड़ी का पहिया ट्रैक से नीचे उतर गया, जिसके कारण अजमेर आने वाली गाड़ियां रद्द कर दी गई और कई का मार्ग परिवर्तन किया गया.
इस दौरान सैकड़ों की संख्या में घंटो तक यात्री जयपुर-उदयपुर, उदयपुर-हरिद्वार, उदयपुर-दिल्ली ट्रेन का इंतजार करते रहे. लेकिन, ट्रेन 3 घंटे तक नहीं पहुंची. जिसके बाद सभी यात्रियों को रेलवे प्रशासन ने शाम 9 बजे जयपुर उदयपुर ट्रेन रद्द होने की जानकारी दी गई.
पढे़ें- पद्म श्री पुरस्कार की घोषणा, प्रदेश के 5 लोगों का नाम भी शामिल
जिसके कारण कई लोग रेलवे प्रशासन के खिलाफ आक्रोश में दिखे और उन्होंने ट्रेन रद्द की जानकारी पहले नहीं देने पर नाराजगी व्यक्त की. इस दौरान परेशान यात्रियों को घंटों तक रिफंड की लाइन में भी लगना पड़ा. इस मामले में रेलवे प्रशासन ने मीडिया से बातचीत नहीं की.
वहीं यात्रियों का कहना है कि रेलवे को जानकारी के बावजूद भी उन्होंने यात्रियों को परेशान किया और अब उदयपुर जाने के लिए ट्रेन के माध्यम से घंटों तक कोई विकल्प नहीं है, जिसके कारण और परेशानी झेलनी पड़ेगी.