अजमेर. जिला परिवहन विभाग और जिला यातायात पुलिस के संयुक्त तत्वाधान राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके तहत दूसरे दिन बुधवार को ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों ने शहर के विभिन्न विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी.
साथ ही इस बात के लिए भी प्रेरित किया कि सड़क पर पैदल और वाहन पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करें. विद्यार्थियों को अपने परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों सहित दोस्तों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करने के लिए संकल्प दिलाया. इसके बाद स्कूल के बच्चों ने यातायात पुलिस थाने में लगाई गई ट्रैफिक नियमों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और यातायात नियमों के बारे में बारीकी से समझा.
पढ़ें- अजमेरः ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स, 24 सवालों के जरिए नागरिक खुद बता पाएंगे कैसा है शहर...
जिला ट्रैफिक पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार सांखला ने बताया कि सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों की पहले समझाइश की जा रही है. जबकि, गुरुवार से यातायात नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.