ETV Bharat / city

SPECIAL : ख्वााजा साहब से उम्मीद...10 महीने के नुकसान की भरपाई करेगा उर्स मेला, गरीब नवाज से दुआ - अजमेर उर्स मेले से व्यापार पर असर

इरादे रोज बनते हैं और टूट जाते हैं. अजमेर वही आते हैं जिन्हे ख्वाजा बुलाते हैं. देश और दुनिया में ख्वाजा गरीब नवाज के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स चल रहा है. लिहाजा उनके चाहने वालों के कदम भी अजमेर की ओर लगातार बढ़ रहे हैं.

Ajmer's latest news,  Dargah of Ajmer Khwaja Moinuddin Hasan Chishti,  Urs fair of Ajmer,  Dargah area market in Ajmer,  Ajmer Urs Fair affected business,  Ajmer Urs Fair Zairin,  अजमेर की ताजा खबरें,  अजमेर ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह, अजमेर का उर्स मेला
ख्वाजा साहब से कोरोना काल में हुए नुकसान की भरपाई करने की दुआ
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 11:04 PM IST

अजमेर. सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 809 वें उर्स मेले को लेकर दरगाह क्षेत्र में रोनक बढ़ी है. उर्स के अब दो दिन बचे हैं. लंबे कोरोना काल के बाद क्षेत्र में जायरीन की चहल-पहल है. ऐसे में व्यापारियों के चेहरे भी चमक उठे हैं. व्यापारियों को उम्मीद है कि गरीब नवाज उनके 10 माह के नुकसान की भरपाई कर देंगे. देखिये यह खास रिपोर्ट

ख्वाजा साहब से कोरोना काल में हुए नुकसान की भरपाई करने की दुआ

इरादे रोज बनते हैं और टूट जाते हैं. अजमेर वही आते हैं जिन्हे ख्वाजा बुलाते हैं. देश और दुनिया में ख्वाजा गरीब नवाज के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स चल रहा है. लिहाजा उनके चाहने वालों के कदम भी अजमेर की ओर लगातार बढ़ रहे हैं.

Ajmer's latest news,  Dargah of Ajmer Khwaja Moinuddin Hasan Chishti,  Urs fair of Ajmer,  Dargah area market in Ajmer,  Ajmer Urs Fair affected business,  Ajmer Urs Fair Zairin,  अजमेर की ताजा खबरें,  अजमेर ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह, अजमेर का उर्स मेला
ख्वाजा साहब से उम्मीद

ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स में हाजिरी देने की मन में इच्छा लिए जायरीन अजमेर आ रहे हैं. हालांकि तादाद इस बार कम है लेकिन दरगाह क्षेत्र के सभी बाजारों में रौनक बढ़ी है. होटल और गेस्ट हाउस में कमरे बुक हैं.

पढ़ें- ख्वाजा के वफादार : उर्स में हजारों जायरीन को भोजन करा रहा यह दल....145 सदस्यों के बैज पर लिखा 'ख्वाजा का कुत्ता'

दुकानदारों ने भी उर्स में जायरीन की अच्छी आवक को देखते हुए पहले ही माल भर लिया था. पिछले वर्ष उर्स मेले के 10 दिन बाद से ही देश में कोरोना का संकट गहराया था और इस कारण देशभर में लॉक डाउन करना पड़ा था. जायरीन की आवक नहीं होने से क्षेत्र में व्यवसायिक गतिविधियां ठप पड़ गईं थीं.

Ajmer's latest news,  Dargah of Ajmer Khwaja Moinuddin Hasan Chishti,  Urs fair of Ajmer,  Dargah area market in Ajmer,  Ajmer Urs Fair affected business,  Ajmer Urs Fair Zairin,  अजमेर की ताजा खबरें,  अजमेर ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह, अजमेर का उर्स मेला
ख्वाजा साहब से कोरोना काल में हुए नुकसान की भरपाई करने की दुआ

लॉकडाउन खुलने के बाद भी कोरोना के संकट को देखते हुए जायरीन की आवक कम हो रही थी. दरगाह क्षेत्र में होटल, गेस्ट हाउस, दुकानदार टूर ऑपरेटर सहित विभिन्न व्यवसायिक गतिविधियां धीमी गति से चल रही थी. ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स मेला अब शबाब पर है. दुकानदार बताते है कि कोरोना काल में व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ है. ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स मेला इस नुकसान की भरपाई कर देगा.

Ajmer's latest news,  Dargah of Ajmer Khwaja Moinuddin Hasan Chishti,  Urs fair of Ajmer,  Dargah area market in Ajmer,  Ajmer Urs Fair affected business,  Ajmer Urs Fair Zairin,  अजमेर की ताजा खबरें,  अजमेर ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह, अजमेर का उर्स मेला
उर्स मेले में जायरीन से गुलजार हुए बाजार

गेस्ट हाउस संचालक ने बताया कि उर्स मेले से रोनक बढ़ी है. खाली पड़े होटल गेस्ट हाउस जायरीन से आबाद हैं. कई जायरीन ने पहले से बुकिंग कर ली थी. आस्था की डोर ही ऐसी है कि जो एक बार बारगाह ए गरीब नवाज में आता है वो बार बार आने की ख्वाहिश रखता है.

पढ़ें- अजमेर शरीफ में ख्वाजा का 809वां उर्स, देवेंद्र फडनवीस ने भिजवाई चादर

देश के कोने कोने से आशिकाने गरीब नवाज दिल अक़ीदा लिए मोहब्बत की डोर से खिंचे चले आ रहे हैं. गुजरात राजकोट से दरगाह में हाजरी देने आए स्माईल भाई बताते हैं कि ख्वाजा के दर पर आने से सुकून मिलता है. मन की मुरादें पूरी होती हैं. इसलिए उर्स में ही नही हर छठी पर वह 22 वर्षों से अजमेर आ रहे हैं.

Ajmer's latest news,  Dargah of Ajmer Khwaja Moinuddin Hasan Chishti,  Urs fair of Ajmer,  Dargah area market in Ajmer,  Ajmer Urs Fair affected business,  Ajmer Urs Fair Zairin,  अजमेर की ताजा खबरें,  अजमेर ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह, अजमेर का उर्स मेला
ख्वाजा के दर पर मन्नत की डोर

जम्मू कश्मीर से आए नदीम बताते हैं कि ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में आने का उन्हें दूसरी बार मौका मिल रहा है. उन्होंने कहा कि ख्वाजा के दर पर हर मुराद पूरी होती है. यहां रौनक ऐसे ही बनी रहे और देश और दुनिया से कोरोना का खात्मा हो जाए.

Ajmer's latest news,  Dargah of Ajmer Khwaja Moinuddin Hasan Chishti,  Urs fair of Ajmer,  Dargah area market in Ajmer,  Ajmer Urs Fair affected business,  Ajmer Urs Fair Zairin,  अजमेर की ताजा खबरें,  अजमेर ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह, अजमेर का उर्स मेला
भर दो झोली मेरी...ख्वाजा से दुआ में अमन

ख्वाजा गरीब नवाज के 809 वें उर्स मेले में पहुंचने वाले जायरीन अपने आप को खुशनसीब समझ रहे हैं कि उन्हें गरीब नवाज के दर पर हाजिरी लगाने का अवसर मिला. वहीं जायरीन की आवक को देखते हुए व्यापारी भी खुश है कि उनके व्यापार में बरकत होगी और गरीब नवाज सबकी झोलियां खुशियों से भरेंगे.

अजमेर. सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 809 वें उर्स मेले को लेकर दरगाह क्षेत्र में रोनक बढ़ी है. उर्स के अब दो दिन बचे हैं. लंबे कोरोना काल के बाद क्षेत्र में जायरीन की चहल-पहल है. ऐसे में व्यापारियों के चेहरे भी चमक उठे हैं. व्यापारियों को उम्मीद है कि गरीब नवाज उनके 10 माह के नुकसान की भरपाई कर देंगे. देखिये यह खास रिपोर्ट

ख्वाजा साहब से कोरोना काल में हुए नुकसान की भरपाई करने की दुआ

इरादे रोज बनते हैं और टूट जाते हैं. अजमेर वही आते हैं जिन्हे ख्वाजा बुलाते हैं. देश और दुनिया में ख्वाजा गरीब नवाज के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स चल रहा है. लिहाजा उनके चाहने वालों के कदम भी अजमेर की ओर लगातार बढ़ रहे हैं.

Ajmer's latest news,  Dargah of Ajmer Khwaja Moinuddin Hasan Chishti,  Urs fair of Ajmer,  Dargah area market in Ajmer,  Ajmer Urs Fair affected business,  Ajmer Urs Fair Zairin,  अजमेर की ताजा खबरें,  अजमेर ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह, अजमेर का उर्स मेला
ख्वाजा साहब से उम्मीद

ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स में हाजिरी देने की मन में इच्छा लिए जायरीन अजमेर आ रहे हैं. हालांकि तादाद इस बार कम है लेकिन दरगाह क्षेत्र के सभी बाजारों में रौनक बढ़ी है. होटल और गेस्ट हाउस में कमरे बुक हैं.

पढ़ें- ख्वाजा के वफादार : उर्स में हजारों जायरीन को भोजन करा रहा यह दल....145 सदस्यों के बैज पर लिखा 'ख्वाजा का कुत्ता'

दुकानदारों ने भी उर्स में जायरीन की अच्छी आवक को देखते हुए पहले ही माल भर लिया था. पिछले वर्ष उर्स मेले के 10 दिन बाद से ही देश में कोरोना का संकट गहराया था और इस कारण देशभर में लॉक डाउन करना पड़ा था. जायरीन की आवक नहीं होने से क्षेत्र में व्यवसायिक गतिविधियां ठप पड़ गईं थीं.

Ajmer's latest news,  Dargah of Ajmer Khwaja Moinuddin Hasan Chishti,  Urs fair of Ajmer,  Dargah area market in Ajmer,  Ajmer Urs Fair affected business,  Ajmer Urs Fair Zairin,  अजमेर की ताजा खबरें,  अजमेर ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह, अजमेर का उर्स मेला
ख्वाजा साहब से कोरोना काल में हुए नुकसान की भरपाई करने की दुआ

लॉकडाउन खुलने के बाद भी कोरोना के संकट को देखते हुए जायरीन की आवक कम हो रही थी. दरगाह क्षेत्र में होटल, गेस्ट हाउस, दुकानदार टूर ऑपरेटर सहित विभिन्न व्यवसायिक गतिविधियां धीमी गति से चल रही थी. ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स मेला अब शबाब पर है. दुकानदार बताते है कि कोरोना काल में व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ है. ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स मेला इस नुकसान की भरपाई कर देगा.

Ajmer's latest news,  Dargah of Ajmer Khwaja Moinuddin Hasan Chishti,  Urs fair of Ajmer,  Dargah area market in Ajmer,  Ajmer Urs Fair affected business,  Ajmer Urs Fair Zairin,  अजमेर की ताजा खबरें,  अजमेर ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह, अजमेर का उर्स मेला
उर्स मेले में जायरीन से गुलजार हुए बाजार

गेस्ट हाउस संचालक ने बताया कि उर्स मेले से रोनक बढ़ी है. खाली पड़े होटल गेस्ट हाउस जायरीन से आबाद हैं. कई जायरीन ने पहले से बुकिंग कर ली थी. आस्था की डोर ही ऐसी है कि जो एक बार बारगाह ए गरीब नवाज में आता है वो बार बार आने की ख्वाहिश रखता है.

पढ़ें- अजमेर शरीफ में ख्वाजा का 809वां उर्स, देवेंद्र फडनवीस ने भिजवाई चादर

देश के कोने कोने से आशिकाने गरीब नवाज दिल अक़ीदा लिए मोहब्बत की डोर से खिंचे चले आ रहे हैं. गुजरात राजकोट से दरगाह में हाजरी देने आए स्माईल भाई बताते हैं कि ख्वाजा के दर पर आने से सुकून मिलता है. मन की मुरादें पूरी होती हैं. इसलिए उर्स में ही नही हर छठी पर वह 22 वर्षों से अजमेर आ रहे हैं.

Ajmer's latest news,  Dargah of Ajmer Khwaja Moinuddin Hasan Chishti,  Urs fair of Ajmer,  Dargah area market in Ajmer,  Ajmer Urs Fair affected business,  Ajmer Urs Fair Zairin,  अजमेर की ताजा खबरें,  अजमेर ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह, अजमेर का उर्स मेला
ख्वाजा के दर पर मन्नत की डोर

जम्मू कश्मीर से आए नदीम बताते हैं कि ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में आने का उन्हें दूसरी बार मौका मिल रहा है. उन्होंने कहा कि ख्वाजा के दर पर हर मुराद पूरी होती है. यहां रौनक ऐसे ही बनी रहे और देश और दुनिया से कोरोना का खात्मा हो जाए.

Ajmer's latest news,  Dargah of Ajmer Khwaja Moinuddin Hasan Chishti,  Urs fair of Ajmer,  Dargah area market in Ajmer,  Ajmer Urs Fair affected business,  Ajmer Urs Fair Zairin,  अजमेर की ताजा खबरें,  अजमेर ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह, अजमेर का उर्स मेला
भर दो झोली मेरी...ख्वाजा से दुआ में अमन

ख्वाजा गरीब नवाज के 809 वें उर्स मेले में पहुंचने वाले जायरीन अपने आप को खुशनसीब समझ रहे हैं कि उन्हें गरीब नवाज के दर पर हाजिरी लगाने का अवसर मिला. वहीं जायरीन की आवक को देखते हुए व्यापारी भी खुश है कि उनके व्यापार में बरकत होगी और गरीब नवाज सबकी झोलियां खुशियों से भरेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.