अजमेर. शहर में कोरोना वैक्सीन का टीका आज से लगाया जाएगा. इसके लिए जवाहरलाल नेहरू अस्पताल, सेटेलाइट अस्पताल, पंचशील सीएचसी और मित्तल अस्पताल में सेंटर बनाए गए हैं.
बता दें कि पीएम मोदी देश भर में आज कोरोना वायरस वैक्सीनेशन की शुरूआत किए. वहीं इसके साथ ही अजमेर के चुनिंदा जगहों पर भी कोरोना वैक्सीनेशन की शुरूआत कर दी जाएगी. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं प्रथम चरण में हेल्थ वर्कर्स को चिन्हित किया गया है, जिन्हें आज टीका लगना है. इसके लिए 14 जनवरी को ही अजमेर में 22,300 के करीब वैक्सीन की खुराक आ चुकी है.
पढ़ें: आज कोविड-19 का टीकाकरण अभियान शुरू करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के बड़े-बड़े डीप फ्रीजर में कोरोना वैक्सीन रखी गई है. कुल 11,000 के करीब लोगों को जो प्रथम श्रेणी में चिन्हित किए गए हैं, उन्हें यह टीका लगना है. वहीं हफ्ते में चार दिन यह टीके लगाए जाएंगे और शनिवार के बाद से जो दूसरा चरण होगा. वह इन्हीं चिन्हित व्यक्तियों को 28 के दिन बाद वापस से टीकाकरण किया जाएगा.