अजमेर. ऑनलाइन ठगी की वारदातों में लगातार वृद्धि हो रही है अधिकांश वारदातें पीड़ितों की लापरवाही के कारण होना भी सामने आया है. इन वारदातों से बचने के लिए स्वयं का जागरूक होना भी बेहद आवश्यक है. अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को शातिर ठग ने गुमराह करके अपना निशाना बनाया और उसके अकाउंट से 70 हजार रुपए उड़ा लिया. अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.
किशनगंज थाने के एएसआई नाथूलाल ने बताया कि पुष्कर रोड हरीभाऊ उपाध्याय नगर निवासी सुनीता परिहार ने थाने में शिकायत दी. जिसमें बताया कि एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के नंबर देखने के लिए उसने गूगल पर सर्च किया. जहां से उसे एक मोबाइल नंबर मिला. उस पर जब फोन किया तो उक्त व्यक्ति ने कार्ड बनाने की फॉर्मेलिटी पूछी.
पढ़ें- अजमेर: बेल्ट से युवक को मारने वाला प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार
जिस पर सुनीता ने बैंक अकाउंट संबंधित सभी गोपनीय जानकारी शातिर आरोपी को बता दी इसके बाद उसके खाते से विभिन्न किस्तों में 70 हजार रुपए निकाल लिए. जैसे ही सुनीता के मोबाइल पर राशि कटने का मैसेज आया तो उसे अपने साथ ठगी होने का एहसास हो गया. एएसआई नाथूलाल ने बताया कि सुनीता परिहार की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और बैंक से जानकारी जुटाकर जांच की जा रही है.