ETV Bharat / city

अजमेर: एक देसी पिस्टल और दो देसी कट्टों के साथ तीन युवक गिरफ्तार

अजमेर जिला पुलिस की ओर से चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत क्लॉक टावर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के पास से एक देसी पिस्टल, दो देशी कट्टे बरामद किए गए हैं.

अजमेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, ajmer news
अवैध हथियार रखने के मामले में तीन युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 5:47 PM IST

अजमेर. शहर में जिला पुलिस की ओर से अवैध हथियार रखने वालों की धरपकड़ अभियान के तहत क्लॉक टावर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. क्लॉक टावर थाना पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद युवकों के पास से एक देसी पिस्टल दो देशी कट्टे बरामद किए गए हैं. वहीं अजमेर दक्षिण क्षेत्र के पुलिस वृताधिकारी मुकेश सोनी ने मामले का खुलासा किया है.

अवैध हथियार रखने के मामले में तीन युवक गिरफ्तार

वृताधिकारी मुकेश सोनी ने बताया कि 2 अक्टूबर को भाई सागर रोड निवासी अभिनंदन सिंह उर्फ राजवीर सिंह को देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया था. आरोपी ने पूछताछ में देसी कट्टा सरवाड़ के फतेहगढ़ निवासी वर्धमान जैन से खरीदना बताया था. साथ ही आरोपी की निशानदेही पर क्लॉक टावर थाना पुलिस के हाथ वर्धमान जैन की गिरेबान तक पहुंच गए. वहीं आरोपी वर्धमान जैन को हजारीबाग के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से आरोपी वर्धमान जैन की तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी पिस्टल बरामद किया गया है.

जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों से सख्ती के साथ पूछताछ की, जिससे एक अन्य आरोपी का सुराग पुलिस के हाथ लगा. दोनों आरोपियों के बताएं अनुसार पुलिस ने कचहरी रोड रेलवे फाटक पार्किंग गेट के पास घेरा डालकर बोराडा निवासी जितेंद्र दमामी को पकड़ा और उसके पास से एक देसी पिस्टल बरामद की. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी शौकियाना तौर पर अवैध हथियार अपने साथ रखने के लिए खरीदे थे. जिसके बाद पुलिस तीनों आरोपियों से मुख्य हथियार तस्कर के बारे में पूछताछ कर रही है.

पढ़ें: अजमेर: नकली सोने की गिन्नियां बेचकर लोगों को ठगने वाली 3 महिलाएं गिरफ्तार

सोनी ने बताया कि कुछ दिन पहले रामगंज थाना क्षेत्र में भी अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसके बाद शनिवार को तीन आरोपियों के पास तीन अवैध हथियार बरामद करने की पुलिस को सफलता मिली है. उन्होंने बताया कि दक्षिण क्षेत्र के 4 थानों की टीम अवैध हथियार रखने वाले लोगों के खिलाफ अभियान छेड़े हुए हैं.

अजमेर. शहर में जिला पुलिस की ओर से अवैध हथियार रखने वालों की धरपकड़ अभियान के तहत क्लॉक टावर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. क्लॉक टावर थाना पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद युवकों के पास से एक देसी पिस्टल दो देशी कट्टे बरामद किए गए हैं. वहीं अजमेर दक्षिण क्षेत्र के पुलिस वृताधिकारी मुकेश सोनी ने मामले का खुलासा किया है.

अवैध हथियार रखने के मामले में तीन युवक गिरफ्तार

वृताधिकारी मुकेश सोनी ने बताया कि 2 अक्टूबर को भाई सागर रोड निवासी अभिनंदन सिंह उर्फ राजवीर सिंह को देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया था. आरोपी ने पूछताछ में देसी कट्टा सरवाड़ के फतेहगढ़ निवासी वर्धमान जैन से खरीदना बताया था. साथ ही आरोपी की निशानदेही पर क्लॉक टावर थाना पुलिस के हाथ वर्धमान जैन की गिरेबान तक पहुंच गए. वहीं आरोपी वर्धमान जैन को हजारीबाग के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से आरोपी वर्धमान जैन की तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी पिस्टल बरामद किया गया है.

जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों से सख्ती के साथ पूछताछ की, जिससे एक अन्य आरोपी का सुराग पुलिस के हाथ लगा. दोनों आरोपियों के बताएं अनुसार पुलिस ने कचहरी रोड रेलवे फाटक पार्किंग गेट के पास घेरा डालकर बोराडा निवासी जितेंद्र दमामी को पकड़ा और उसके पास से एक देसी पिस्टल बरामद की. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी शौकियाना तौर पर अवैध हथियार अपने साथ रखने के लिए खरीदे थे. जिसके बाद पुलिस तीनों आरोपियों से मुख्य हथियार तस्कर के बारे में पूछताछ कर रही है.

पढ़ें: अजमेर: नकली सोने की गिन्नियां बेचकर लोगों को ठगने वाली 3 महिलाएं गिरफ्तार

सोनी ने बताया कि कुछ दिन पहले रामगंज थाना क्षेत्र में भी अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसके बाद शनिवार को तीन आरोपियों के पास तीन अवैध हथियार बरामद करने की पुलिस को सफलता मिली है. उन्होंने बताया कि दक्षिण क्षेत्र के 4 थानों की टीम अवैध हथियार रखने वाले लोगों के खिलाफ अभियान छेड़े हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.