अजमेर. उत्तर पश्चिमी रेलवे मजदूर संघ की ओर से शनिवार को तृतीय केशव कुलकर्णी मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ. इस प्रतियोगिता में इंजीनियरिंग आबूरोड टीम ने अजमेर में कैरिज वर्कशॉप टीम को हराकर टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया.
इस प्रतियोगिता में उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ से जुड़े कर्मचारियों की 28 टीमों ने भाग लिया. इस मुकाबले में रेलवे के जीएलओ ग्राउंड पर डीआरएम के साथ ही अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. जिन्होंने विजेता टीम को पुरस्कृत किया और उन्हें ट्रॉफी भी दी गई.
इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से कई श्रेष्ठ खिलाड़ी निकले हैं. जिन्हें आगामी प्रतियोगिता में भी भाग लेने का मौका मिलेगा. इस प्रतियोगिता के चलते राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी तैयार हो सकते हैं.
पढ़ें- जयपुर: युवा उद्यमिता अवार्ड, 20 राज्यों के कुल 23 उद्यमियों को अवार्ड से नवाजा गया
वहीं रेलवे डीआरएम परसुरामका ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इस तरह के खेलों के आयोजन निरंतर होने चाहिए. जहां रेलवे कर्मचारियों द्वारा इस स्ट्रेस में कार्य किया जाता है. जिससे निजात पाने के लिए यह एक अच्छा तरीका है. खेलों के माध्यम से सभी तंदुरुस्त और स्वस्थ रहते हैं. इसलिए खेलों के साथ-साथ व्यायाम भी होना चाहिए. जिससे कर्मचारी तंदुरुस्त रहें और फुर्तीला रहें.