अजमेर. बजरंग गढ़ स्थित अम्बे माता मंदिर में मां की आरती के पहले से ही भक्तों का जमावड़ा बढ़ने लग जाता है. मंदिर के सेवादार संदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि काफी सालों से भक्तों का आने का सिलसिला इसी प्रकार से चला आ रहा है. भक्तों का कहना है कि यह ऐसा दरबार है जहां मां अम्बे सभी की मुरादों को पूरा करती है.
नवरात्रों के 9 दिनों में मां अम्बे के भक्तों का तांता इसी प्रकार मंदिर में लगा रहता है. हर कोई भक्त अपने मन मे अपनी मुरादें लेकर आता है और मां को अपनी मुरादों की अर्जी देता है जिसे मां अम्बे पूरा करती है.
श्रद्धालु जया शर्मा ने बताया कि काफी समय से मनोकामना थी कि मां अम्बे को पोशाक दरबार मे भेंट की जाए. आज मेरी लॉटरी निकली है तो मां के दरबार में मैंने पोशाक पेश की है. मां अम्बे सबकी मुरादें पूरी करती है. काफी समय से में मां के दरबार में आती रही हूं और यही मेरी मनोकामना है कि मां अंबे सभी की दुआओं को कबूल करें.