ETV Bharat / city

नवरात्रि के तीसरे दिन मां अम्बे के दरबार में हुई महाआरती...श्रद्धालुओं ने लगाए जयकारे

अजमेर. बजरंग गढ़ स्थित अम्बे माता मंदिर में मां की आरती के पहले से ही भक्तों का जमावड़ा बढ़ने लग जाता है. मंदिर के सेवादार संदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि काफी सालों से भक्तों का आने का सिलसिला इसी प्रकार से चला आ रहा है. भक्तों का कहना है कि यह ऐसा दरबार है जहां मां अम्बे सभी की मुरादों को पूरा करती है.

बजरंग गढ़ स्थित माता अंबे
author img

By

Published : Apr 8, 2019, 10:41 PM IST

अजमेर. बजरंग गढ़ स्थित अम्बे माता मंदिर में मां की आरती के पहले से ही भक्तों का जमावड़ा बढ़ने लग जाता है. मंदिर के सेवादार संदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि काफी सालों से भक्तों का आने का सिलसिला इसी प्रकार से चला आ रहा है. भक्तों का कहना है कि यह ऐसा दरबार है जहां मां अम्बे सभी की मुरादों को पूरा करती है.

क्लिक कर देखें वीडियो

नवरात्रों के 9 दिनों में मां अम्बे के भक्तों का तांता इसी प्रकार मंदिर में लगा रहता है. हर कोई भक्त अपने मन मे अपनी मुरादें लेकर आता है और मां को अपनी मुरादों की अर्जी देता है जिसे मां अम्बे पूरा करती है.
श्रद्धालु जया शर्मा ने बताया कि काफी समय से मनोकामना थी कि मां अम्बे को पोशाक दरबार मे भेंट की जाए. आज मेरी लॉटरी निकली है तो मां के दरबार में मैंने पोशाक पेश की है. मां अम्बे सबकी मुरादें पूरी करती है. काफी समय से में मां के दरबार में आती रही हूं और यही मेरी मनोकामना है कि मां अंबे सभी की दुआओं को कबूल करें.

अजमेर. बजरंग गढ़ स्थित अम्बे माता मंदिर में मां की आरती के पहले से ही भक्तों का जमावड़ा बढ़ने लग जाता है. मंदिर के सेवादार संदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि काफी सालों से भक्तों का आने का सिलसिला इसी प्रकार से चला आ रहा है. भक्तों का कहना है कि यह ऐसा दरबार है जहां मां अम्बे सभी की मुरादों को पूरा करती है.

क्लिक कर देखें वीडियो

नवरात्रों के 9 दिनों में मां अम्बे के भक्तों का तांता इसी प्रकार मंदिर में लगा रहता है. हर कोई भक्त अपने मन मे अपनी मुरादें लेकर आता है और मां को अपनी मुरादों की अर्जी देता है जिसे मां अम्बे पूरा करती है.
श्रद्धालु जया शर्मा ने बताया कि काफी समय से मनोकामना थी कि मां अम्बे को पोशाक दरबार मे भेंट की जाए. आज मेरी लॉटरी निकली है तो मां के दरबार में मैंने पोशाक पेश की है. मां अम्बे सबकी मुरादें पूरी करती है. काफी समय से में मां के दरबार में आती रही हूं और यही मेरी मनोकामना है कि मां अंबे सभी की दुआओं को कबूल करें.

Intro:अजमेर - माँ अम्बे के दरबार में श्रद्धालुओं ने जमकर लगाए माता के जय जयकारे

बजरंग गढ़ स्थित माता अंबे के मंदिर में जगह-जगह से आए श्रद्धालुओं ने माता के जय -जयकारे लगाए ! तीसरे नवरात्रि पर श्रद्धालुओं ने महा आरती मे हिस्सा लिया ! भक्तों ने कहा ऐसा दरबार है जहां माँ अम्बे सभी की मुरादों को पूरा करती है !


Body:बजरंग गढ़ स्थित अम्बे माता मंदिर में माँ की आरती के पहले से ही भक्तों का जमावड़ा धीरे-धीरे बढ़ने लग जाता है ! मंदिर के सेवादार संदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि काफी सालों से भक्तों का आने का सिलसिला इसी प्रकार से चला आ रहा है !


माँ अम्बे के नवरात्रो में 9 दिन भक्तों का तांता इसी प्रकार मंदीर में लगा रहता है हर कोई भक्त अपने मन मे अपनी मुरादे लेकर आता है माँ को अपनी मुरादों की अर्जी देता है जिसे माँ अम्बे पूरा करती है !


Conclusion:श्रद्धालु जया शर्मा ने बताया कि मेरी मनोकामना काफी समय से थी कि में माँ अम्बे को पोशाक मेरे द्वारा दरबार मे पेश की जाए ! आज मेरी लॉटरी निकली है तो माँ के दरबार में मैंने पोशाक पेश की है !माँ अम्बे सबकी मुरादें पूरी करती है काफी समय से में माँ के दरबार में आती रही हूं यही मेरी मनोकामना है कि माँ अंबे सभी की दुआ को कबूल करें !
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.