ETV Bharat / city

अजमेर : रामगंज थाना क्षेत्र में चोरी की घटना, फैक्ट्री का ताला तोड़कर लाखों की नगदी सहित डीवीआर हुआ चोरी - rajasthan theft cases

अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र में बुधवार को चोरों ने देर रात रेकी कर फैक्ट्री में चोरी को अंजाम दिया. इस दौरान चोर फैक्ट्री से नगर सहित डीवीआर भी चोरी कर अपने साथ ले गए. घटना की सूचना पर पीड़ित मौके पर पहुंचा तो फैक्ट्री के ताले टूटे हुए थे. जिसके बाद पीड़ित ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अजमेर न्यूज, rajasthan news
चोरों ने बंद फैक्ट्री से चोरी की नगदी और डीवीआर
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 10:41 PM IST

अजमेर. रामगंज थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोरों ने सेंध मारते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने देर रात रेकी करते हुए फैक्ट्री के ताले तोड़कर नगदी सहित डीवीआर भी चोरी कर लिया. वहीं पुलिस ने परिवादी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है.

बता दें कि जन अनुशासन पखवाड़े के तहत देर रात का फायदा उठाकर चोरों ने इस घटनाक्रम को अंजाम दिया. पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कोशिश कर रही है.

रामनगर थाने के हेड कांस्टेबल किशन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवादी जितेंद्र हेमनानी की रिपोर्ट के अनुसार सोमलपुर मदरसा के पास आर के प्रोडक्ट के नाम से कुरकुरे की फैक्ट्री स्थित है, जहां वो 4 मई की रात को फैक्ट्री में माल उतरवाकर चले गए थे जिसके बाद काफी समय तक फैक्ट्री को नहीं खोला गया. जब उन्हें आस-पास के लोगों से सूचना मिली कि फैक्ट्री के ताले टूटे हुए हैं जिस पर जितेंद्र हेमनानी मौके पर पहुंचे तो फैक्ट्री का ताला टूटा हुआ था. जब वो अंदर गए तो सामान चारों तरफ बिखरा हुआ था.

पढ़ें- ज्ञानदेव आहूजा ने CM Ashok Gehlot पर लगाए गंभीर आरोप, सुनिए क्या कहा...

साथ ही गल्ले में से नगदी भी गायब मिली. जितेंद्र हेमनानी के अनुसार फैक्ट्री स्थित ऑफिस के काउंटर में 1 लाख 75 हजार की नकदी रखी थी. परिवादी ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरी की घटना को लेकर आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की गई लेकिन उन्हें भी इस बात की किसी भी तरह की जानकारी नहीं मिली है. वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है.

अजमेर. रामगंज थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोरों ने सेंध मारते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने देर रात रेकी करते हुए फैक्ट्री के ताले तोड़कर नगदी सहित डीवीआर भी चोरी कर लिया. वहीं पुलिस ने परिवादी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है.

बता दें कि जन अनुशासन पखवाड़े के तहत देर रात का फायदा उठाकर चोरों ने इस घटनाक्रम को अंजाम दिया. पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कोशिश कर रही है.

रामनगर थाने के हेड कांस्टेबल किशन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवादी जितेंद्र हेमनानी की रिपोर्ट के अनुसार सोमलपुर मदरसा के पास आर के प्रोडक्ट के नाम से कुरकुरे की फैक्ट्री स्थित है, जहां वो 4 मई की रात को फैक्ट्री में माल उतरवाकर चले गए थे जिसके बाद काफी समय तक फैक्ट्री को नहीं खोला गया. जब उन्हें आस-पास के लोगों से सूचना मिली कि फैक्ट्री के ताले टूटे हुए हैं जिस पर जितेंद्र हेमनानी मौके पर पहुंचे तो फैक्ट्री का ताला टूटा हुआ था. जब वो अंदर गए तो सामान चारों तरफ बिखरा हुआ था.

पढ़ें- ज्ञानदेव आहूजा ने CM Ashok Gehlot पर लगाए गंभीर आरोप, सुनिए क्या कहा...

साथ ही गल्ले में से नगदी भी गायब मिली. जितेंद्र हेमनानी के अनुसार फैक्ट्री स्थित ऑफिस के काउंटर में 1 लाख 75 हजार की नकदी रखी थी. परिवादी ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरी की घटना को लेकर आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की गई लेकिन उन्हें भी इस बात की किसी भी तरह की जानकारी नहीं मिली है. वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.