अजमेर. जिले में एक बार फिर चोरी की वारदात सामने आई है. जहां जयपुर रोड पर स्थित एक टाउनशिप में दो मकान में चोरों ने घर के ताले तोड़कर लगभग 10 लाख रुपये के जेवर और अन्य सामान पार कर लिए.
पीड़ितों ने गेगल थाने में शिकायत दी है कि डॉ. श्याम और चंद्रजीत यादव के सूने मकानों में देर रात चोरों ने ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दिया. करीब 10 लाख के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया है. वहीं पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से चोरों कर पहुंचने की कोशिश में लगी हुई है.
वहीं टाउनशिप में सुरक्षा को लेकर सवाल भी खड़े हो रहे हैं. पिछले लगभग 1 साल से टाउनशिप में चोरी की ये 9वीं वारदात है. यहां रहने वाले लोगों ने टाउनशिप प्रबंधक को सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए कई बार बताया लेकिन, वहां से कोई जवाब नहीं मिल रहा. साथ ही सुरक्षा को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया है. ज्ञापन में टाउनशिप प्रबंधन की लापरवाही की शिकायत की गई है.
पढ़ेंः विंटेज कार एग्जीबिशन का आयोजन, 100 से ज्यादा विंटेज कारें हुईं शामिल
पुलिस इलाके के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में संदिग्ध लोगों की पहचान की कोशिश कर रही है. बता दें कि सात दिन पहले भी टाउनशिप के निवासी सत्यपाल गुप्ता अपने परिजनों से मिलने मुंबई गई थी और मकान सुना था तब शातिर चोरों ने ताले तोड़कर लगभग डेढ़ लाख रुपए के जेवर और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए.