अजमेर. शहर के आदर्श नगर स्थित बडलिया जय भवानी मंदिर को चोरों ने अपना निशाना बनाया. मंदिर से चोर 3 चांदी के छत्र चुराकर रफूचक्कर हो गए. जिसके बाद मंदिर के पुजारी कर्मवीर सिंह रावत ने आदर्श नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मंदिर के पुजारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, कुछ समय पहले भक्तों ने माताजी के मंदिर में छत्र चढ़ाए गए थे. जिनकी कीमत लगभग 30 हजार रुपए के करीब थी. शनिवार रात को चोर इन्हीं छत्रों को चुरा के ले गए हैं. साथ ही पुजारी ने कहा कि, जिन लोगों ने चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया है, उन लोगों में गांव का भी कोई व्यक्ति शामिल है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना काल में बिजली के बिलों में लगातार वृद्धि लोगों को और परेशान कर रही है : अनिता भदेल
बता दें कि, इलाके में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. सूने मकानों के अलावा चोर अब मंदिरों पर भी धावा बोल रहे हैं. शनिवार को भी शास्त्री नगर, गणेशगढ़ और आदर्श नगर थाना क्षेत्र में वारदात को अंजाम दिया गया था. ऐसे में लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि, पुलिस का दावा है कि वो जल्द ही इन सभी चोरियों के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लेगी.