अजमेर. चोर-लुटेरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. बेखौफ होकर लूट की वारदात को अंजाम देना आम बात हो गई है. आदर्श नगर थाना क्षेत्र में भी लूट का ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां लुटेरे केनरा बैंक का एटीएम उखाड़ कर ले गए और बुधवार की दोपहर यह एटीएम किशनगढ़ के जंगल में टूटा हुआ मिला.
पढे़ं: आसाराम की बेचैनी और रिपोर्ट की 'पोल' के बीच सुलग रहे कई सवाल
आदर्श नगर थाना प्रभारी हेमराज मुंड ने बताया कि बीती रात तीन-चार लुटेरे नसीराबाद रोड स्थित केनरा बैंक के एटीएम पहुंचे. जहां दो नकाबपोश बदमाशों ने एटीएम को बेल्ट से बांधकर उसे बोलेरो से बाहर खींचा. यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. पुलिस ने बैंक प्रबंधक की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. हालांकि लुटेरों के हाथ ज्यादा कुछ नहीं लगा. क्योंकि जिस एटीएम को उन्होंने लाखों की नगदी के लालच में उखाड़ा था उसमें से उन्हें सिर्फ 22 हजार रुपये ही हाथ आए.
लेकिन पुलिस ने इस वारदात को गंभीरता से ले रही है. बुधवार सुबह एफएसएल की टीम ने एटीएम से फिंगरप्रिंट कलेक्ट किए. पुलिस को लूट की वारदात में स्थानीय लोगों के भी शामिल होने का शक है.