अजमेर. क्लॉक टावर थाना क्षेत्र में एक कपड़े की दुकान पर अज्ञात चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोर दुकान पर ग्राहक बनकर कपड़े खरीदने पहुंचा और दुकान पर मौजूद महिला को बातों में उलझा कर दुकान के गल्ले में रखे 10 हजार की नगदी पर हाथ साफ कर लिया.
केसर गंज स्थित बालाजी साड़ी पर दिनदहाड़े चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. महिला दुकानदार को चोर ने बातों में उलझा कर गल्ले में रखे 10 हजार रुपए लेकर फरार हो गया. जब तक महिला कुछ समझ पाती तब तक चोर चोरी करके जा चुका था. महिला ने हंगामा मचाया. लेकिन, तब तक अज्ञात व्यक्ति मौके से भाग चुका था. दिनदहाड़े चोर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. और पुलिस इन वारदातों से बेखबर है. पुलिस गश्त का भी चोरों पर असर नहीं है. पीड़ित महिला ने क्लॉक टावर थाना पुलिस को चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है. जिस पर पुलिस ने महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.