अजमेर. अजमेर को रेड जोन में घोषित किया गया है, तो वहीं मंगलवार को अजमेर के लिए राहत भरी खबर सामने आई जहां सुबह कोई भी पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया. स्वास्थ्य विभाग की स्टेट रिपोर्ट के अनुसार सुबह अजमेर में कुल 172 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिसमें से 3852 सैंपल लिए जा चुके हैं और 131 एक्टिव केस बताए जा रहे हैं. वहीं जिले में अब तक 42 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
पढ़ें: Special: लॉकडाउन में महिलाओं की सेनेटरी पैड की समस्या को दूर कर रही टीम 'पैडमैन'
जयपुर में भर्ती अजमेर के 5 मरीजों को डिस्चार्ज भी कर दिया गया है. जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में पॉजिटिव आए मरीजों का इलाज लगातार जारी है. जहां से लगातार कोरोना मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं. तो वहीं शहर के अलवर गेट, दरगाह क्षेत्र के मुस्लिम मोची मोहल्ला, नला बाजार, लाखन कोटडी, खजाना गली आदि क्षेत्रों में कोरोना का कहर बरपा रहा है.
दरगाह क्षेत्र में लगातार कोरोना वायरस सामने आ रहे हैं. कोरोना के कहर के चलते शहर के क्लॉक टॉवर, गंज, रामगंज, दरगाह और अलवर गेट थाना क्षेत्रों में जीरो मोबिलिटी कर्फ्यू जारी है. प्रशासनिक स्तर पर कर्फ्यू और शहरी क्षेत्रों में जरूरतमंदों के लिए भोजन और दवाइयां और राशन सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है.
पढ़ें- अजमेर: पश्चिम बंगाल के लिए रवाना पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन, जायरीनों को मिली राहत
लगातार लॉकडाउन के चलते शाम 7 से सुबह 7 तक सख्ती से पालना के निर्देश कराए जा रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री के दिए गए निर्देशों के बाद जिला प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा ने स्वास्थ्य विभाग को ज्यादा सैंपल लेने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ज्यादा से ज्यादा लोगों के सैंपल ले रही हैं.