अजमेर. शहर में लगातार चोरी की वारदात बढ़ती जा रही हैं. सिविल लाइन इलाके में चोरों ने एक घर में सेंध लगाकर 14 हजार रुपए की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए. इस दौरान परिवार घर में ही था.
पीड़ित सुशीला देवी ने बताया कि परिवार घर में सो रहा था. चोरी की भनक भी नहीं लगी. चोर दूसरे कमरे में चोरी की वारदात को अंजाम देते रहे. सुबह उठकर जब घर संभाला तो चोरी की वारदात का पता चला.
पढ़ें- अजमेर में अनलॉक के बाद बढ़ा अपराध का ग्राफ, नकबजनी और चोरी की वारदातों में हुई बढ़ोतरी
सुशील देवी ने बताया कि कमरे में रखा सारा सामान बिखरा हुआ था. यह देखकर उनके होश उड़ गए. चोरों ने पर्स में रखी 14 हजार की नकदी और सोने चांदी के आभूषण चुराए हैं. पीड़ित परिवार ने बताया कि आभूषण और नकदी मिलाकर चोर करीब सवा लाख का सामान चुरा ले गए.
पीड़ित ने शिव लाइन थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.