अजमेर. रविवार को जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, बीते 2 दिन पूर्व ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 3 साल की मासूम बच्ची जिया को अपहरण करने की वारदात सामने आई थी. बुलंदशहर के रहने वाली आशा अग्रवाल ने उसकी बच्ची के अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया था. जिस पर 2 जून को जिला पुलिस ने बच्ची का अपहरण मामले में बड़ा खुलासा किया है.
अजमेर जिला पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि 3 दिन पहले दरगाह परिसर से यूपी के परिवार की एक 3 साल की मासूम बच्ची को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर लिया था. 36 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपी सहित बच्ची को बरामद कर लिया है. पुलिस की स्पेशल टीम ने बच्ची के अपहरण की घटना के बाद ही मामले में जांच शुरू कर दी थी. और अलग-अलग दिशाओं में टीमों को रवाना किया गया था. बच्ची को गुजरात गांधीधाम में आरोपी के पास से मुक्त करा लिया गया है.
एसपी ने बताया कि आरोपी पश्चिम बंगाल निवासी मोहम्मद सागर है, जो कुछ दिनों से अजमेर की दरगाह के आसपास ही रह रहा था. उसने दरगाह परिसर में 3 साल की मासूम जिया को अकेला देख बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया और गुजरात की तरफ ले गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया आरोपी ने बच्ची का अपहरण भीख मंगवा कर आय का स्त्रोत पैदा करने के लिए किया था.