अजमेर. शहर में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जिले की ग्राम पंचायतों में होने वाले कार्यक्रम में पहली बार संविधान की प्रस्तावना का पाठ होगा. जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने नवाचार करते हुए आदेश जारी किये है. साथ ही आमजन से गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील भी की है.
अजमेर में गणतंत्र दिवस पर मुख्य समारोह पटेल स्टेडियम में होगा. समारोह की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है. कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहें हैं. बल्कि व्यवस्थाओं का जायजा लेने भी वे पटेल स्टेडियम पहुंचे.
पढ़ें- अजमेरः उत्तर पश्चिमी रेलवे के जीएम आनंद प्रकाश ने किया लोको और कैरिज कारखाने का निरीक्षण
ईटीवी भारत से बातचीत में कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा झंडारोहण करेंगे. समारोह के दौरान विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी स्कूल के बच्चों की ओर से इस बार विशेष संस्कृति कार्यक्रम और व्यायाम की प्रस्तुति होगी. विद्यार्थियों के बैठने के लिए छायादार व्यवस्था की गई है. आमजन के बैठने के लिए भी समुचित व्यवस्था है.
वहीं, समारोह में स्वतंत्रता सैनानी और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले लोगों को भी जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पहली बार जिले की सभी ग्राम पंचायतों में होने वाले गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में संविधान की प्रस्तावना का भी पाठ होगा.
पढ़ें- अजमेरः पटेल मैदान में गणतंत्र दिवस परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल
बता दें कि प्रशासनिक व्यवस्थाओं के साथ ही पटेल स्टेडियम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. अग्रवाल स्कूल की ओर से आमजन को स्टेडियम में एंट्री दी जाएगी. वहीं, वीआईपी के लिए गेट नम्बर 3 से एंट्री होगी. पूरे स्टेडियम को सुरक्षा घेरे में लिया गया है. वहीं, डॉग स्कॉड और बम निरोधक दस्ते ने भी पटेल स्टेडियम की सघनता से जांच की है. जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने आमजन से गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम भाग लेने की अपील की है.