अजमेर. अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक वी.एस.भाटी के नेतृत्व में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की. भाटी ने कहा कि अशोक गहलोत जननायक है, उनके नेतृत्व में ही राजस्थान कोरोना से जीतेगा.
भाटी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के तहत डिस्कॉम क्षेत्र के सभी 14 ऑक्सीजन प्लांटों एवं अस्पतालों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए अजमेर डिस्कॉम प्रतिबद्ध है. डिस्कॉम के इंजीनियर लगातार निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए मॉनीटिरिंग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार मई माह में बिजली के बिल का भुगतान न होने के कारण किसी भी उपभोक्ता का विद्युत कनेक्शन नही काटा जाएगा.
पढे़ं- Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 17,269 पॉजिटिव केस, 158 की मौत, एक्टिव केस 169519
अजमेर डिस्कॉम अपने सभी उपभोक्ताओं को बिल औसत उपभोग के आधार पर जारी करेगा. अगर कोई उपभोक्ता वास्तविक उपभोग के आधार पर बिल चाहता है तो वो अपने मीटर की वास्तविक रीडिंग की फ़ोटो लेकर डिस्कॉम के कॉल सेन्टर 18001806565 पर सम्पर्क कर सकते हैं. भाटी ने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौर में उपभोक्ता अपने बिजली के बिल का भुगतान ऑनलाइन करें.