अजमेर. भोले-भाले लोगों को ठगने के लिए शातिर ठग नए-नए पैतरे अपनाते रहते हैं. ठगों ने कच्ची बस्तियों में रहने वाले गरीब महिलाओं को मसाला फैक्ट्री में काम दिलवाने और घरों में मसाला पीसने का कार्य देने की एवज में 300-300 रुपए पंजीयन के नाम पर वसूल कर रहे हैं. खास बात यह है कि ठगों ने लोगों से पैसे ठगने के लिए नगर निगम और पार्षदों तक का नाम ले रहे हैं. कांग्रेस के पार्षद द्रोपदी कोली ने जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस से मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
कांग्रेस पार्षद द्रोपदी कोली ने बताया, शहर के कई वार्डों में दोपहर के समय में गरीब बस्तियों में जाकर गरीब महिलाओं को मसाला फैक्ट्री में नौकरी देने और मसाला पीसने का कार्य देने का झांसा देकर उनसे 300-300 रुपए वसूल किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि ठग लोगों को नगर निगम तो कभी पार्षदों की ओर से मसाला फैक्ट्री खोलने की बात कहते हैं. इससे नगर निगम और पार्षद भी बदनाम हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि नगर निगम की ऐसी कोई योजना नहीं है, लोगों को ऐसे ठगों से सावधान रहना चाहिए. 300 रुपए लेने के साथ आधार कार्ड भी लोगों से लिए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: टैक्स नहीं भरने वाले गाड़ियों पर शिकंजा, परिवहन विभाग ने 2 दिनों में पकड़ी 200 वाहन
पार्षद द्रोपदी कोली ने कहा, पार्षद अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को ऐसे ठगो से बचने की सलाह दे रहे हैं. उन्होंने कहा, लोगों से बड़ी रकम एकत्रित करके यह ठग भाग जाएं इससे पहले प्रशासन, पुलिस और नगर निगम सचेत होकर ठगों के खिलाफ कार्रवाई करे. वार्ड- 48 से पार्षद चंचल बेरवा के पति निर्मल बेरवा ने बताया, ऐसे ठग कच्ची बस्तियों में ज्यादा घूम रहे हैं.
यह भी पढ़ें: अजमेर : इंदिरा रसोई के सरकारी विज्ञापन से CM अशोक गहलोत का फोटो गायब...कांग्रेस पार्षदों में नाराजगी
पंजीयन के नाम पर लोगों से 300 रुपए वसूल किए जा रहे हैं. साथ ही लोगों को मसाला पीसने का कार्य देने की एवज में मासिक 6 हजार रुपए देने का झांसा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रशासन को मामले से अवगत करवा दिया गया है और ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की गई है.