अजमेर. टूरिस्ट टैक्सी एसोसिएशन की ओर से बड़ी संख्या में वाहन चालक मंगलवार को जिला मुख्यालय पर पहुंचे. इस दौरान वाहन चालकों ने दरगाह पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई का विरोध करते हुए विरोध दर्ज कराया है.
टैक्सी चालकों का कहना है कि दरगाह क्षेत्र में बड़ी संख्या में लपके गिरोह घूम रहे हैं. उन्हें बंद करने के बजाय टैक्सी टूरिस्ट एसोसिएशन से जुड़े चालकों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. जहां टैक्सी चालकों का आरोप है कि दरगाह थाना पुलिस जेब कतरों से पैसे लेती है और उन्हें छोड़ देती है. वहीं उन्हें टैक्सी चालक पैसा नहीं दे रहा है तो इस तरह से वह अपनी कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं.
पढ़ें- अजमेर में CAA के समर्थन में रैली
जिसके चलते टैक्सी चालकों में खासी नाराजगी है. इसी नाराजगी को व्यक्त करते हुए मंगलवार को जिला मुख्यालय पर टैक्सी चालकों ने दरगाह थाना पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है. अन्यथा उनकी मांगों को अगर पूरा नहीं किया गया तो टैक्सी चालकों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा.