ETV Bharat / city

अजमेर की बेटी पहुंची कश्मीर से कन्याकुमारी...तय की 4035 किलोमीटर की पैदल यात्रा

सूफिया खान ने रन फॉर हॉप मिशन के तहत कश्मीर से कन्याकुमारी तक 87 दिनों में ही यात्रा पूरी कर ली है. सूफिया अल्ट्रा मैरॉथन की चैंपियन बनी है.

kashmir to kanya kumari, sufiya completed journey
author img

By

Published : Aug 16, 2019, 9:42 PM IST

अजमेर. जिले की बेटी सूफिया खान ने रन फॉर हॉप मिशन के तहत कश्मीर से कन्याकुमारी की 4035 किलोमीटर लंबी पैदल दौड़ केवल 87 दिनों में ही पूरी कर ली.

इस दौड़ को सफलतापूर्वक पूरी करने के बाद सूफिया खान 16 अगस्त शुक्रवार को शताब्दी एक्सप्रेस से अजमेर रेलवे स्टेशन पर पहुंची. जहां उनके पहुंचने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों सहित सामाजिक संगठनों ने गुलाब के फूलों से स्वागत किया. लोगों के अनुसार, सूफिया खान ने अजमेर ही नहीं बल्कि देश में अपना नाम रोशन किया है.

यह भी पढ़ें- झुंझुनूः फिल्म शूटिंग के दौरान दर्शकों पर चढ़ी कार...Video Viral

इस खास मौके पर गरीब नवाज वेलफेयर सोसायटी ,सर्वधर्म कौमी एकता व सर्व धर्म समाज के लोगों ने सामाजिक संगठनों द्वारा सूफिया का भव्य स्वागत किया. वहीं अजमेर की बेटी को भव्य रैली के साथ कचहरी रोड से इंडिया मोटरसाइकिल चौराहा, सावित्री कॉलेज ,बजरंगगढ़ से फव्वारा सर्किल ,मेरवाड़ा स्टेट से होते हुए नई चौपाटी ,वैशाली नगर राति डांग सहित कई जगहों पर सूफिया का सम्मान किया गया.

वहीं सूफिया ने कहा कि उनकी ये दौड़ इंसानियत और भाईचारे को लेकर शुरू हुई थी और जल्द ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगी. उन्हें खुशी है कि अजमेर पहुंचने पर उनका भव्य रूप से स्वागत किया गया.

अजमेर. जिले की बेटी सूफिया खान ने रन फॉर हॉप मिशन के तहत कश्मीर से कन्याकुमारी की 4035 किलोमीटर लंबी पैदल दौड़ केवल 87 दिनों में ही पूरी कर ली.

इस दौड़ को सफलतापूर्वक पूरी करने के बाद सूफिया खान 16 अगस्त शुक्रवार को शताब्दी एक्सप्रेस से अजमेर रेलवे स्टेशन पर पहुंची. जहां उनके पहुंचने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों सहित सामाजिक संगठनों ने गुलाब के फूलों से स्वागत किया. लोगों के अनुसार, सूफिया खान ने अजमेर ही नहीं बल्कि देश में अपना नाम रोशन किया है.

यह भी पढ़ें- झुंझुनूः फिल्म शूटिंग के दौरान दर्शकों पर चढ़ी कार...Video Viral

इस खास मौके पर गरीब नवाज वेलफेयर सोसायटी ,सर्वधर्म कौमी एकता व सर्व धर्म समाज के लोगों ने सामाजिक संगठनों द्वारा सूफिया का भव्य स्वागत किया. वहीं अजमेर की बेटी को भव्य रैली के साथ कचहरी रोड से इंडिया मोटरसाइकिल चौराहा, सावित्री कॉलेज ,बजरंगगढ़ से फव्वारा सर्किल ,मेरवाड़ा स्टेट से होते हुए नई चौपाटी ,वैशाली नगर राति डांग सहित कई जगहों पर सूफिया का सम्मान किया गया.

वहीं सूफिया ने कहा कि उनकी ये दौड़ इंसानियत और भाईचारे को लेकर शुरू हुई थी और जल्द ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगी. उन्हें खुशी है कि अजमेर पहुंचने पर उनका भव्य रूप से स्वागत किया गया.

Intro:अजमेर की बेटी सूफिया खान देश की पहली महिला धावक बनी जी हां जिसने रन फॉर हॉप मिशन के तहत कश्मीर से कन्याकुमारी की 4035 किलोमीटर लंबी पैदल दौड़ केवल 87 दिनों में ही पूरी कर ली


Body:अल्ट्रा मैरॉथन की सूफिया चैंपियन बनी है इस दौड़ को सफलतापूर्वक पूरी करने के बाद सूफिया खान 16 अगस्त शुक्रवार को अजमेर रेलवे स्टेशन पर शताब्दी एक्सप्रेस से पहुंची जहां उनके पहुंचने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों सहित सामाजिक संगठनों ने उनका गुलाब के फूलों से स्वागत किया और कहा कि सूफिया खान ने अजमेर ही नहीं बल्कि देश मैं अपना नाम रोशन किया है


इस खास मौके पर गरीब नवाज वेलफेयर सोसायटी ,सर्वधर्म कौमी एकता व सर्व धर्म समाज के लोग सही सामाजिक संगठनों द्वारा सूफिया का भव्य स्वागत किया गया ,वहीं अजमेर की बेटी को भव्य रैली के साथ कचहरी रोड से इंडिया मोटरसाइकिल चौराहा, सावित्री कॉलेज ,बजरंगगढ़ से फव्वारा सर्किल ,मेरवाड़ा स्टेट से होते हुए नई चौपाटी ,वैशाली नगर राति डांग सहित जगह-जगह सूफिया का सम्मान किया गया


Conclusion:इस खास मौके पर नारी शाला की अध्यक्ष भारतीय श्रीवास्तव कांग्रेस शहर अध्यक्ष सबा खान ,रियाज अहमद मंसूरी ,डॉ सतीश अरोड़ा ,राजेंद्र गांधी ,जोगिंदर सिंह दुआ ,कुलदीप सिंह दुआ समीर खान ,अरुणा कच्छावा ,शेख मकसूद अंसारी , बदरुद्दीन कुरैशी ,दीपा परवानी, सोना धनवानी सहित कई लोग मौजूद रहे


वही सूफिया ने कहा कि उनकी है दौड़ इंसानियत और भाईचारे को लेकर शुरू हुई थी और जल्दी यह दौड़ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगी उन्हें खुशी है कि अजमेर पहुंचने पर उनका भव्य रूप से स्वागत किया गया


बाईट-सूफिया खान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.