अजमेर. जिले की बेटी सूफिया खान ने रन फॉर हॉप मिशन के तहत कश्मीर से कन्याकुमारी की 4035 किलोमीटर लंबी पैदल दौड़ केवल 87 दिनों में ही पूरी कर ली.
इस दौड़ को सफलतापूर्वक पूरी करने के बाद सूफिया खान 16 अगस्त शुक्रवार को शताब्दी एक्सप्रेस से अजमेर रेलवे स्टेशन पर पहुंची. जहां उनके पहुंचने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों सहित सामाजिक संगठनों ने गुलाब के फूलों से स्वागत किया. लोगों के अनुसार, सूफिया खान ने अजमेर ही नहीं बल्कि देश में अपना नाम रोशन किया है.
यह भी पढ़ें- झुंझुनूः फिल्म शूटिंग के दौरान दर्शकों पर चढ़ी कार...Video Viral
इस खास मौके पर गरीब नवाज वेलफेयर सोसायटी ,सर्वधर्म कौमी एकता व सर्व धर्म समाज के लोगों ने सामाजिक संगठनों द्वारा सूफिया का भव्य स्वागत किया. वहीं अजमेर की बेटी को भव्य रैली के साथ कचहरी रोड से इंडिया मोटरसाइकिल चौराहा, सावित्री कॉलेज ,बजरंगगढ़ से फव्वारा सर्किल ,मेरवाड़ा स्टेट से होते हुए नई चौपाटी ,वैशाली नगर राति डांग सहित कई जगहों पर सूफिया का सम्मान किया गया.
वहीं सूफिया ने कहा कि उनकी ये दौड़ इंसानियत और भाईचारे को लेकर शुरू हुई थी और जल्द ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगी. उन्हें खुशी है कि अजमेर पहुंचने पर उनका भव्य रूप से स्वागत किया गया.