ETV Bharat / city

अजमेर की लाडली सूफिया का नाम गिनीज बुक में दर्ज, कश्मीर से कन्याकुमारी तक 87 दिन में 4000 KM की लगाई दौड़

कश्मीर से कन्याकुमारी तक 87 दिनों में 4 हजार किलोमीटर की दौड़ लगाने वाली अजमेर की सूफिया खान का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है. यह दौड़ 25 अप्रैल 2019 को श्रीनगर के लाल चौक से शुरू हुई जो 21 जुलाई 2019 को कन्याकुमारी में खत्म हुई.

अजमेर न्यूज, ajmer latest news, सूफिया खान,  Sufia Khan, कश्मीर से कन्याकुमारी, Kashmir to Kanyakumari,  87 दिन में 4000 किलोमीटर की  दौड़
सूफिया खान का नाम गिनीज बुक में दर्ज
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 11:48 AM IST

अजमेर. रन फॉर होप के लिए दौड़ने वाली जिले की बेटी सूफिया खान का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है. इस दौरान सूफिया का सिर्फ एक ही मकसद रहा, 'देश के अलग-अलग शहरों में जाना और भाईचारे का संदेश देना'.

सूफिया खान का नाम गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज

वैशाली नगर रातिडांग की रहने वाली सूफिया खान ने 3 साल पहले फिटनेस को लेकर दौड़ना शुरू किया था. जिसके बाद वह दिल्ली और आसपास की मैराथन में दौड़ने लगीं. साल 2018 में अल्ट्रा मैराथन जीतने पर सूफिया ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड अवार्ड जीता, जिससे उनके जीवन की दिशा ही बदल गई.

अजमेर न्यूज, ajmer latest news, सूफिया खान,  Sufia Khan, कश्मीर से कन्याकुमारी, Kashmir to Kanyakumari,  87 दिन में 4000 किलोमीटर की  दौड़
सर्टिफिकेट के साथ सूफिया खान

गोल्डन ट्रायंगल

देश-समाज के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा लेकर दौड़ने का मन बनाते हुए सूफिया ने रन फॉर ह्यूमैनिटी, रन फॉर पीस को लेकर 750 किलोमीटर के गोल्डन ट्रायंगल दिल्ली से आगरा, जयपुर और दिल्ली की दौड़ को पूरा किया.

कश्मीर से कन्याकुमारी

सूफिया ने बताया, कि 2019 में कश्मीर से कन्याकुमारी तक रन फॉर होप मानवता और भाईचारे का संदेश लेकर 87 दिनों में 4 हजार किलोमीटर की दौड़ को पूरा किया. यह दौड़ 25 अप्रैल को श्रीनगर के लाल चौक से शुरू हुई जो 21 जुलाई को कन्याकुमारी में संपन्न हुई. दौड़ को लेकर आमजन में उत्साह था. इसी के लिए सूफिया को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का अवॉर्ड भी मिला है.

अपनी शानदार सफलता के बाद अजमेर लौटीं सूफिया खान ने जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा से मुलाकात की. कलेक्टर ने सूफिया को बधाई दी. उन्होंने कहा, कि मैराथन की दौड़ और आगे उनके कार्यों में राज्य सरकार को सहयोग करने के लिए प्रस्ताव भी भेजा गया है. सूफिया की शानदार कामयाबी के लिए उन्हें 26 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : अपनी ही शादी में नहीं पहुंच पाया सैनिक, सेना ने कहा- देश सबसे पहले

सूफिया का अगला पड़ाव है गोल्डन क्वाड्रीलेटरल

सोफिया ने बताया, कि 5 फरवरी को दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई होते हुए दिल्ली तक 6 हजार किलोमीटर की दौड़ शुरू होगी. जिसमें उनका अगला पड़ाव गोल्डन क्वाड्रीलेटरल है.

अजमेर. रन फॉर होप के लिए दौड़ने वाली जिले की बेटी सूफिया खान का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है. इस दौरान सूफिया का सिर्फ एक ही मकसद रहा, 'देश के अलग-अलग शहरों में जाना और भाईचारे का संदेश देना'.

सूफिया खान का नाम गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज

वैशाली नगर रातिडांग की रहने वाली सूफिया खान ने 3 साल पहले फिटनेस को लेकर दौड़ना शुरू किया था. जिसके बाद वह दिल्ली और आसपास की मैराथन में दौड़ने लगीं. साल 2018 में अल्ट्रा मैराथन जीतने पर सूफिया ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड अवार्ड जीता, जिससे उनके जीवन की दिशा ही बदल गई.

अजमेर न्यूज, ajmer latest news, सूफिया खान,  Sufia Khan, कश्मीर से कन्याकुमारी, Kashmir to Kanyakumari,  87 दिन में 4000 किलोमीटर की  दौड़
सर्टिफिकेट के साथ सूफिया खान

गोल्डन ट्रायंगल

देश-समाज के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा लेकर दौड़ने का मन बनाते हुए सूफिया ने रन फॉर ह्यूमैनिटी, रन फॉर पीस को लेकर 750 किलोमीटर के गोल्डन ट्रायंगल दिल्ली से आगरा, जयपुर और दिल्ली की दौड़ को पूरा किया.

कश्मीर से कन्याकुमारी

सूफिया ने बताया, कि 2019 में कश्मीर से कन्याकुमारी तक रन फॉर होप मानवता और भाईचारे का संदेश लेकर 87 दिनों में 4 हजार किलोमीटर की दौड़ को पूरा किया. यह दौड़ 25 अप्रैल को श्रीनगर के लाल चौक से शुरू हुई जो 21 जुलाई को कन्याकुमारी में संपन्न हुई. दौड़ को लेकर आमजन में उत्साह था. इसी के लिए सूफिया को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का अवॉर्ड भी मिला है.

अपनी शानदार सफलता के बाद अजमेर लौटीं सूफिया खान ने जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा से मुलाकात की. कलेक्टर ने सूफिया को बधाई दी. उन्होंने कहा, कि मैराथन की दौड़ और आगे उनके कार्यों में राज्य सरकार को सहयोग करने के लिए प्रस्ताव भी भेजा गया है. सूफिया की शानदार कामयाबी के लिए उन्हें 26 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : अपनी ही शादी में नहीं पहुंच पाया सैनिक, सेना ने कहा- देश सबसे पहले

सूफिया का अगला पड़ाव है गोल्डन क्वाड्रीलेटरल

सोफिया ने बताया, कि 5 फरवरी को दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई होते हुए दिल्ली तक 6 हजार किलोमीटर की दौड़ शुरू होगी. जिसमें उनका अगला पड़ाव गोल्डन क्वाड्रीलेटरल है.

Intro:अजमेर/ कश्मीर से कन्याकुमारी तक 87 दिनों में 4000 किलोमीटर की दौड़ लगाने वाली सूफिया खान का नाम ग्रीस्वॉल्ड ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है जहां सूफिया खान ने अजमेर का नाम रोशन करने का कार्य किया है


वैशाली नगर रातिडांग की रहने वाली सूफिया खान ने 3 साल पहले फिटनेस को लेकर दौड़ना शुरू किया था तो दिल्ली व आसपास की मैराथन में दौड़ने लगी जहां, वर्ष 2018 में अल्ट्रा मैराथन जीतने पर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड अवार्ड जीता तो सूफिया के जीवन की दिशा ही बदल गई देश समाज के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा लेकर दौड़ने का मन बनाते हुए रन फॉर ह्यूमैनिटी रन फॉर पीस को लेकर 750 किलोमीटर का गोल्डन ट्रायंगल दिल्ली से आगरा जयपुर और दिल्ली की दौड़ को पूरा किया

सूफिया ने बताया कि 2019 में कश्मीर से कन्याकुमारी तक रन फ़ॉर होप मानवता भाईचारे का संदेश लेकर 87 दिनों में 4000 किलोमीटर की दौड़ को पूरा किया यह दौड़ 25 अप्रैल श्रीनगर के लाल चौक से शुरू हुई जो कि 21 जुलाई को कन्याकुमारी में संपन्न हुई दौड़ को लेकर आमजन में उत्साह था वही हाल में सुफिहा को 4000 किलोमीटर की दौड़ के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में का अवॉर्ड भी मिला है


सूफिया का अगला पड़ाव है गोल्डन क्वाड्रीलेट्रल



सोफिया ने बताया कि 5 फरवरी को दिल्ली कोलकाता चेन्नई मुंबई होते हुए दिल्ली तक 6000 किलोमीटर की की दौड़ रणपुर हॉट मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए शुरू होगी जिसमें उनका अगला पड़ाव गोल्डन क्वाड्रीलेट्रल है !



जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा से सूफिया खान ने मुलाकात की जहां शर्मा ने सूफिया खान को बधाई दी और बताया कि अजमेर व राजस्थान ही नहीं पूरे देश का नाम सूफिया खान ने लंबी दौड़ में अजमेर का नाम रोशन किया है जहाँ भाईचारा और मानवता का संदेश लेकर सूफिया ने दौड़ लगाई थी जिनका सम्मान किया गया इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार से भी उन्होंने आग्रह किया है कि आगामी 26 जनवरी को उनको सम्मानित किया जाए इसके साथ ही मैराथन की दौड़ वह आगे उनके कार्यों में राज्य सरकार उनका सहयोग करें ऐसा भी प्रस्ताव भेजा गया है



बाईट-सूफिया खान-रनर
बाईट-विश्व मोहन शर्मा -जिला कलेक्टर
Body:अजमेरConclusion:अजमेर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.