अजमेर. NEET परीक्षा के लिए कोचिंग कर रही यूपी के अमेठी की रहने वाली छात्रा लॉकडाउन में अजमेर में फंसी हुई है. छात्रा ने राहुल गांधी को ट्वीट करके मदद की गुहार लगाई है. छात्रा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि वह कई बार ट्वीट के जरिए राजस्थान सरकार से मदद मांग चुकी है, लेकिन सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया.
छात्रा का नाम सुप्रिया मिश्रा है. सुप्रिया ने अपने ट्वीट में लिखा है कि वह अजमेर में NEET की कोचिंग करती थी. कोरोना महामारी के चलते किए गए लॉकडाउन के दौरान वह यहां फंस गई है. उसने लिखा है कि उसके पास अब खाने के पैसे भी नहीं बचे और घर जाने का किराया भी नहीं है.
-
सर मैं स्टूडेंट हूं मैं lockdown के कारण अजमेर में अकेली फंसी हूं,कई बार gov. में संपर्क करने पर भी कोई करवाई नही हुई कृपया मुझे मेरे घर Amethi UP पहुचाने में मदद करे @RahulGandhi @priyankagandhi @ashokgehlot51 @VasudevDevnani @SachinPilot @SanjeevAnandINC
— Supriya Mishra (@msupriya203) May 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सर मैं स्टूडेंट हूं मैं lockdown के कारण अजमेर में अकेली फंसी हूं,कई बार gov. में संपर्क करने पर भी कोई करवाई नही हुई कृपया मुझे मेरे घर Amethi UP पहुचाने में मदद करे @RahulGandhi @priyankagandhi @ashokgehlot51 @VasudevDevnani @SachinPilot @SanjeevAnandINC
— Supriya Mishra (@msupriya203) May 7, 2020सर मैं स्टूडेंट हूं मैं lockdown के कारण अजमेर में अकेली फंसी हूं,कई बार gov. में संपर्क करने पर भी कोई करवाई नही हुई कृपया मुझे मेरे घर Amethi UP पहुचाने में मदद करे @RahulGandhi @priyankagandhi @ashokgehlot51 @VasudevDevnani @SachinPilot @SanjeevAnandINC
— Supriya Mishra (@msupriya203) May 7, 2020
पढ़ें- जयपुर: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 93 वाहन जब्त, 25 लोग गिरफ्तार
साथ ही उसने लिखा कि वह कई बार ट्वीट के जरिए राजस्थान सरकार से गुहार लगा चुकी है. लेकिन उसे किसी प्रकार से कोई मदद नहीं मिली. इस बार राहुल गांधी को ट्वीट कर सहायता मांगी है. सुप्रिया यूपी में अमेठी अपने घर जाना चाहती है. हालांकि ट्वीट में उसने ना ही अपना कांटेक्ट नंबर और ना ही अजमेर का कोई एड्रेस दिया है.
पढ़ें- कोटा : कर्फ्यू एरिया में प्रदर्शन, बैरिकेडिंग तोड थानों का किया घेराव
बता दें कि कोरोना महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन जारी है. इन हालातों में कई लोग अपने परिवार से दूर हैं. इनमें मजदूरों, विद्यार्थियों की संख्या अधिक है. राजस्थान सरकार ने प्रवासी श्रमिकों और विद्यार्थियों को उनके घर भेजने की व्यवस्था की है. लेकिन सुप्रिया मिश्रा को घर जाने के लिए मदद नहीं मिल रही है. यही वजह है कि छात्रा सुप्रिया मिश्रा ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सीएम अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट के साथ ही स्थानीय अजमेर उत्तर से भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी को भी ट्वीट करके मदद की गुहार लगाई हैं.