अजमेर. देश में कोरोना की दूसरी लहर दुगनी रफ्तार से बढ़ रही है. कई राज्यों में हालात विकट होते जा रहे हैं. ऐसे हालातों में सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करवा पाना विद्यार्थियों के जीवन को खतरे में डालना है. इसी की वजह से सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी गई है.
ईटीवी भारत ने 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों से उनकी प्रतिक्रिया जानी. जहां स्कूल बंद हो जाने के बाद विद्यार्थी घर पर ही ऑनलाइन पढ़ाई कर परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. इस पूरे सत्र में विद्यार्थियों का पाठ्यक्रम भी पूरा नहीं हो पाया. वहीं, कोरोना की वजह से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित की गई है. आगामी दिनों में परीक्षा कब होगी इसकी तिथि फिलहाल घोषित नहीं की है. बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी अभिषेक पाराशर ने बताया कि परीक्षा के लिए उन्होंने पूरी तैयारी कर रखी थी.
पढ़ें: कोरोना का असर : राज्य सरकार का बड़ा फैसला, 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित
कोरोना की वजह से परीक्षा स्थगित हो गई है लेकिन इससे उन्हें परीक्षा की तैयारी को लेकर और वक्त और मिल जाएगा. उन्होंने कहा कि परीक्षा में अच्छे अंक आएंगे तो उन्हें अच्छे कॉलेज में दाखिला मिलेगा. उन्होंने बताया कि पहले स्कूल से ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जा रही थी और ऑफलाइन कुछ नहीं था. इसके साथ ही दसवीं कक्षा के छात्र अभिनव बताते हैं कि परीक्षा स्थगित की गई है तो सरकार ने कहीं ना कहीं विद्यार्थियों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते ही यह निर्णय लिया है.
उन्होंने बताया कि जो विद्यार्थी दिल लगाकर मेहनत कर रहे थे, ताकि परीक्षा में अच्छे स्कोर हासिल कर सके. उन्होंने कहा कि परीक्षा स्थगित करने के निर्णय से कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा. साथ ही जो बच्चे पढ़ाई कर रहे थे वह आगे भी पढ़ाई करेंगे. उन्होंने कहा की दसवीं कक्षा में यदि प्रमोट किया जाता है तो हो सकता है कि विद्यार्थियों को अच्छा लगे. लेकिन विद्यार्थियों का मूल्यांकन नहीं होगा तो वह आगे अपनी दिशा कैसे तय करेंगे.
साथ ही बारहवीं कक्षा में सत्र शुरू होने के साथ ही ऑनलाइन पढ़ाई हो रही थी. बाद में स्कूल खुल गए लेकिन फिर से कोरोना की वजह से स्कूल बंद हो गए. इससे पढ़ाई पर काफी विपरीत असर पड़ा है. परीक्षा की तैयारी की है अब परीक्षा स्थगित हो गई है. ऐसे में परीक्षा के लिए और तैयारी करने का अवसर विद्यार्थियों को मिल जाएगा.