अजमेर. जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के सहायक कर्मचारी नौवें दिन भी हड़ताल पर रहे. अस्पताल परिसर में लगातार उनके द्वारा 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनकी मांगों को अब तक पूर्ण नहीं किया गया है. लगातार वह प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन अस्पताल प्रशासन है कि उनकी सुधि नहीं ले रहा है. उन्होंने कहा कि उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो वे भूख हड़ताल करेंगे.
जवाहरलाल नेहरू के अध्यक्ष भागचंद जोगी ने कहां की लगातार अस्पताल अधीक्षक द्वारा उन्हें आश्वासन दिया जा रहा है कि उनकी मांगों को पूरा कर लिया गया है लेकिन उन्हें लिखित में किसी तरह का कोई भी पत्र नहीं सौंपा गया है तो वहीं उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें लिखित में आदेश प्राप्त नहीं होते तब तक वह अपनी मांगों पर अड़े रहेंगे लगातार 2 घंटे के कार्य बहिष्कार करने के बाद भी अब तक अस्पताल प्रशासन को अपने कर्मचारियों को लेकर कोई भी चिंता नहीं है.
यह भी पढ़ें: मीणा छात्र कल्याण समिति ने मंत्री भाया के खिलाफ खोला मोर्चा, आंदोलन की दी चेतावनी...जानें पूरा मामला
वहीं, बुधवार को भी वह 2 घंटे के कार्य बहिष्कार के बाद अस्पताल अधीक्षक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नजर आए उन्होंने कहा कि नाही अस्पताल प्रशासन और ना ही राजस्थान सरकार के चिकित्सा राज्य मंत्री के खिलाफ लगातार विरोध किया जा रहा है लेकिन अब तक सहायक कर्मचारियों की शुद्ध किसी भी अधिकारी द्वारा नहीं ली गई है.