ETV Bharat / city

राज्य सरकार ने उद्योग जगत को दी बड़ी राहत, कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों के 5 किमी दायरे को छोड़कर संचालित होगी औद्योगिक गतिविधियां

कोरोना को लेकर अजमेर नगर निगम सीमा क्षेत्र में किसी भी तरह की औद्योगिक गतिविधि संचालित नहीं हो रही थी. ऐसे में बुधवार को राज्य सरकार ने एक गाइडलाइन जारी की हैं. जिसमें कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों के 5 किलोमीटर दायरे को छोड़कर विभिन्न औद्योगिक गतिविधियां संचालित की जा सकेगी.

author img

By

Published : Apr 30, 2020, 12:47 AM IST

उद्योग जगत को दी बड़ी राहत, big relief to industry
राज्य सरकार ने उद्योग जगत को दी बड़ी राहत

अजमेर. जिला प्रशासन ने लॉकडाउन-2 के तहत राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार जिले के उद्योग जगत को बड़ी राहत दी है. इसके तहत अजमेर नगर निगम का सम्पूर्ण क्षेत्र और जिले के कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों के 5 किलोमीटर दायरे को छोड़कर विभिन्न औद्योगिक गतिविधियां संचालित की जा सकेगी.

शहरी इलाकों में आवश्यक वस्तुओं से जुड़े उद्योग और ग्रामीण इलाकों में सभी तरह के वैद्य उद्योग संचालित किए जा सकेंगे. उद्योग विभाग और रीको इस संबंध में सभी आवश्यक कार्रवाई संचालित करेंगे.

पढ़ेंः स्पेशल: कोरोना संकट के बीच समाज को नई दिशा दे रहा है मित्र फाउंडेशन

जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी विस्तृत गाइडलाइन के अनुसार कार्रवाई की जा रही हैं. जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए निर्णय लिया गया है कि अजमेर नगर निगम सीमा क्षेत्र में किसी भी तरह की औद्योगिक गतिविधि संचालित नहीं की जा सकेगी. इसी तरह जिले में जहां भी कोरोना महामारी के कारण कर्फ्यू ग्रस्त इलाका घोषित किया गया है, उससे 5 किलोमीटर की परिधि में किसी तरह की औद्योगिक गतिविधि संचालित नहीं होगी.

पढ़ेंः भीलवाड़ा के बाद जैसलमेर ने दिखाया कोरोना के खिलाफ दम, 35 में से 30 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे

इन क्षेत्रों को छोड़कर जिले के सभी शहरी क्षेत्रों में आवश्यक सेवाओं से जुड़े उद्योग संचालित किए जा सकते हैं. इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में सभी तरह की औद्योगिक गतिविधियों को अनुमति दी गई है. यह औद्योगिक गतिविधियां राज्य के उद्योग विभाग और गृह विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार अनुमत श्रेणी में होनी चाहिए. इसके साथ ही इन औद्योगिक संस्थानों के पास सभी तरह के वैद्य लाइसेंस और दस्तावेज होने चाहिए.

अजमेर. जिला प्रशासन ने लॉकडाउन-2 के तहत राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार जिले के उद्योग जगत को बड़ी राहत दी है. इसके तहत अजमेर नगर निगम का सम्पूर्ण क्षेत्र और जिले के कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों के 5 किलोमीटर दायरे को छोड़कर विभिन्न औद्योगिक गतिविधियां संचालित की जा सकेगी.

शहरी इलाकों में आवश्यक वस्तुओं से जुड़े उद्योग और ग्रामीण इलाकों में सभी तरह के वैद्य उद्योग संचालित किए जा सकेंगे. उद्योग विभाग और रीको इस संबंध में सभी आवश्यक कार्रवाई संचालित करेंगे.

पढ़ेंः स्पेशल: कोरोना संकट के बीच समाज को नई दिशा दे रहा है मित्र फाउंडेशन

जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी विस्तृत गाइडलाइन के अनुसार कार्रवाई की जा रही हैं. जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए निर्णय लिया गया है कि अजमेर नगर निगम सीमा क्षेत्र में किसी भी तरह की औद्योगिक गतिविधि संचालित नहीं की जा सकेगी. इसी तरह जिले में जहां भी कोरोना महामारी के कारण कर्फ्यू ग्रस्त इलाका घोषित किया गया है, उससे 5 किलोमीटर की परिधि में किसी तरह की औद्योगिक गतिविधि संचालित नहीं होगी.

पढ़ेंः भीलवाड़ा के बाद जैसलमेर ने दिखाया कोरोना के खिलाफ दम, 35 में से 30 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे

इन क्षेत्रों को छोड़कर जिले के सभी शहरी क्षेत्रों में आवश्यक सेवाओं से जुड़े उद्योग संचालित किए जा सकते हैं. इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में सभी तरह की औद्योगिक गतिविधियों को अनुमति दी गई है. यह औद्योगिक गतिविधियां राज्य के उद्योग विभाग और गृह विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार अनुमत श्रेणी में होनी चाहिए. इसके साथ ही इन औद्योगिक संस्थानों के पास सभी तरह के वैद्य लाइसेंस और दस्तावेज होने चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.