अजमेर. कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए अजमेर नगर निगम के कर्मचारियों को 60 पिट्ठू मशीन दी गई है. साथ ही 2 जनरेटर टेम्पो कर्मचारियों के साथ रवाना किया गया है. इस दौरान मेयर धर्मेंद्र गहलोत और नगर निगम उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता भी मौजूद रहे.
सभी कर्मचारी हर एक वार्ड में दिन में दो बार स्प्रे करेंगे. नगर निगम द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक शौचालय पर पैम्फलेट बांटने के साथ-साथ कचरा डिपो पर सोडियम हाइपोक्लोराइड दवा का छिड़काव भी किया जाएगा. इसके साथ ही बचाव और जागरूकता के लिए नगर निगम की ओर से अलग-अलग स्थानों पर होर्डिंग बोर्ड भी लगाए जाएंगे, जिससे लोग कोरोना वायरस संक्रमण से जागरूक हो सकें.
पढ़ें: कोरोना के खिलाफ एक मंच पर सभी धर्मगुरु, कहा- इस महामारी से निपटने के लिए सभी सरकार के साथ
मेयर धर्मेंद्र गहलोत ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए अजमेर नगर निगम तैयार है. सभी सफाई कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि सभी वार्डों में किसी तरह की गंदगी का आलम नजर ना आए. वहीं, दिन में दो बार स्प्रे किया जाएगा. संक्रमण फैलने का डर ना बना रहे, इसका भी खासतौर से ध्यान रखा जा रहा है.