अजमेर. राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव में मौजूदा कांग्रेस सरकार और भाजपा को चुनोती देने के लिए सामाजिक लोकतांत्रिक महागठबंधन तैयारी में जुट गया है. चार पार्टियों से मिलकर यह सामाजिक लोकतांत्रिक महागठबंधन बना है. बुधवार को अजमेर सर्किट हाउस में महागठबंधन के पदाधिकारियों ने कांग्रेस सरकार और विपक्षी पार्टी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों से आगामी चुनाव में प्रत्याशी उतारने का दावा किया है.
सामाजिक लोकतांत्रिक महागठबंधन में भारतीय ट्राईबल पार्टी (बीटीपी), सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई), अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया (एपीआई) व राजस्थान डेमोक्रेटिक फ्रंट शामिल हैं. प्रेस वार्ता के दौरान बीटीपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ वेला राम गोधारा ने कहा कि सामाजिक लोकतांत्रिक महागठबंधन केवल राजनीतिक दलों का गठबंधन नहीं है. बल्कि संवैधानिक मूल्यों को बचाने, लोकतंत्र को बचाने, प्रदेश के आदिवासियों दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों की आवाज बनकर मानव अधिकार के हित में काम करना है.
पढ़ें. शहीद दिवस पर बीकानेर में मैराथन दौड़ का आयोजन, ओलंपियन बॉक्सर विजेंद्र रहे मौजूद
उन्होंने कहा कि पिछड़े सभी वर्गो का यदि कोई व्यक्ति विधानसभा लोकसभा में गया तो उससे बोलने का अधिकार छीन लिया गया. पार्टी जो बोलती है वही बोलने का उन्हें मौका दिया गया. महागठबंधन आम आदमी की समस्याओं को सामने रखने के लिए आया है. 70 वर्ष तक बीजेपी और कांग्रेस सत्ता में रही हैं. दोनों ही पार्टियों ने अब तक कितने घोषणा पत्र आमजन के लिए जारी किए हैं. उनका अध्ययन किया जाएगा और जो भी वादाखिलाफी आम जनता से की गई. उसे महागठबंधन बेनकाब करेगा.
एपीआई के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दशरथ सिंह हिंगोनिया ने कहा कि देश में संविधान की गरिमा खतरे में है. आमजन के सभी प्रकार के अधिकारों का हनन हो रहा है. लोकतंत्र खतरे में है. इसे बचाने के लिए मानवतावादी लोग इस गठबंधन की ओर से सार्थक प्रयास कर रहे हैं. बातचीत में हिंगोनिया ने कहा कि महागठबंधन का मकसद मानव अधिकार और कानून को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक प्रदेश वासी के लिए हमारा गठबंधन बना है. इसमें एसटी-एससी, अल्पसंख्यक, ओबीसी वर्ग के साथ सामान्य वर्ग को भी साथ में लिया है. हमारा मकसद सभी के लिए कार्य करना है ना कि किसी वर्ग विशेष के लिए काम करना है.
पढ़ें. जयपुर में लगे 'जहां हुए बलिदान भगत सिंह, वो लाहौर हमारा है' नारे
बातचीत में आरडीएफ के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह हीदा (मीणा) ने कहा कि राजस्थान में सभी वर्गों के दबे कुचले लोगों की सुनवाई नहीं हो रही है. उन पर अत्याचार की पराकाष्ठा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में विपक्ष नदारद है. उन्होंने कहा कि एक कहावत है 'सांप निकल गया और और लाठी पीटते रहना', प्रदेश में बीजेपी यही कर रही है. हीदा ने कहा कि महागठबंधन जनता के बीच में वास्तविक मुद्दे उठाएगा.
उन्होंने कहा कि राजस्थान की सभी सीटों से महागठबंधन चुनाव लड़ेगा. महागठबंधन में चार पार्टियां हैं. अन्य दलों से भी महागठबंधन की चर्चा चल रही है. उन्होंने कहा कि दबे कुचले लोगों की बात करने वाली जो भी छोटी पार्टीयां हैं और महागठबंधन की विचारधारा से मेल खाती हैं उनका स्वागत है. हिदा ने कहा कि चारो पार्टियों के कार्यकर्ता मिलकर बूथ लेवल तक महागठबंधन को मजबूत करेंगे.