ETV Bharat / city

अजमेर: स्नेक रेस्क्यू टीम ने कोबरा को घर से किया रेस्क्यू, सांप को नहीं मारने की लोगों से की अपील - विषैले स्पेक्टिकल कोबरा

स्नेक रेस्क्यू टीम ने एक घर से विषैले स्पेक्टिकल कोबरा को रेस्क्यू किया. साथ ही लोगों से सांप नहीं मारने की अपील की. टीम के सदस्य ने बताया कि भोजन की तलाश में सांप आबादी इलाके में आ जाते हैं.

Ajmer news, Snake rescue team
स्नेक रेस्क्यू टीम ने कोबरा को घर से किया रेस्क्यू
author img

By

Published : May 5, 2021, 3:33 PM IST

अजमेर. मिशन स्नेक बाईट डेथ फ्री इंडिया के सर्परक्षक विजय यादव कोरोना महामारी से उत्पन्न हुई विकट परिस्थितियों में अपनी जान की परवाह किये बिना सर्परक्षा एवं आमजन को सुरक्षा देने के लिए 24 घंटे निस्वार्थ सेवाएं प्रदान कर हैं. सर्परक्षा की इसी कड़ी में बुधवार सुबह कल्याणी पुरा निवासी मुकेश रावत के मकान, जो पहाड़ी पर बना हुआ था, उसमें एक सांप घुस आया जिनसे परिवार के लोग दहशत में आ गए.

स्नेक रेस्क्यू टीम ने कोबरा को घर से किया रेस्क्यू

घर के मालिक मुकेश ने सर्परक्षक विजय यादव को कॉल किया. सर्परक्षक तुरंत अपने साथी प्रीतम सहित मुकेश के घर पहुंचे और कमरे के एक कोने में बैठे विषैले स्पेक्टिकल कोबरा सांप को रेस्क्यू करके मुकेश के परिवार को सर्पभय से मुक्त किया. सर्परक्षक ने कोबरा सांप को सुरक्षित आवास में छोड़ दिया. सर्व रक्षक विजय यादव ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में सांपों के लिए पर्याप्त भोजन उपलब्ध नहीं है. इसलिए मजबूरन सांपों को आबादी क्षेत्र की ओर रुख करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें- दूसरों की हिदायत और खुद बने लापरवाह : कोरोना गाइडलाइन को भूल बिना मास्क के घर पर विधायक जी ने लगवाई वेक्सीन

उन्होंने कहा कि वैसे तो ये सांप भोजन मिलने के बाद वापस अपने मूल आवास में चले जाते हैं, लेकिन कुछ सांप रास्ता भटककर घरों में घुस आते हैं. ऐसे में सर्परक्षक अपील करते हैं कि इन्हें मारे नहीं क्योंकि ये सांप पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने में सहायक भूमिका अदा करते हैं. रेस्क्यू के बाद सर्व रक्षक टीम ने क्षेत्र में सांपों को नहीं मारने के लिए लोगों को जागरूक भी किया.

अजमेर. मिशन स्नेक बाईट डेथ फ्री इंडिया के सर्परक्षक विजय यादव कोरोना महामारी से उत्पन्न हुई विकट परिस्थितियों में अपनी जान की परवाह किये बिना सर्परक्षा एवं आमजन को सुरक्षा देने के लिए 24 घंटे निस्वार्थ सेवाएं प्रदान कर हैं. सर्परक्षा की इसी कड़ी में बुधवार सुबह कल्याणी पुरा निवासी मुकेश रावत के मकान, जो पहाड़ी पर बना हुआ था, उसमें एक सांप घुस आया जिनसे परिवार के लोग दहशत में आ गए.

स्नेक रेस्क्यू टीम ने कोबरा को घर से किया रेस्क्यू

घर के मालिक मुकेश ने सर्परक्षक विजय यादव को कॉल किया. सर्परक्षक तुरंत अपने साथी प्रीतम सहित मुकेश के घर पहुंचे और कमरे के एक कोने में बैठे विषैले स्पेक्टिकल कोबरा सांप को रेस्क्यू करके मुकेश के परिवार को सर्पभय से मुक्त किया. सर्परक्षक ने कोबरा सांप को सुरक्षित आवास में छोड़ दिया. सर्व रक्षक विजय यादव ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में सांपों के लिए पर्याप्त भोजन उपलब्ध नहीं है. इसलिए मजबूरन सांपों को आबादी क्षेत्र की ओर रुख करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें- दूसरों की हिदायत और खुद बने लापरवाह : कोरोना गाइडलाइन को भूल बिना मास्क के घर पर विधायक जी ने लगवाई वेक्सीन

उन्होंने कहा कि वैसे तो ये सांप भोजन मिलने के बाद वापस अपने मूल आवास में चले जाते हैं, लेकिन कुछ सांप रास्ता भटककर घरों में घुस आते हैं. ऐसे में सर्परक्षक अपील करते हैं कि इन्हें मारे नहीं क्योंकि ये सांप पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने में सहायक भूमिका अदा करते हैं. रेस्क्यू के बाद सर्व रक्षक टीम ने क्षेत्र में सांपों को नहीं मारने के लिए लोगों को जागरूक भी किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.