अजमेर. अजमेर को स्मार्ट बनाने की कवायद एक बार फिर शुरू हो चुकी है. शहर के चौथे सबसे बड़े स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट ने अब रफ्तार पकड़ ली है. आगामी कुछ सालों में अजमेर के लोगों को प्रोजेक्ट के तहत स्मार्ट सुविधाएं का लाभ मिलेगा. बेहतर परिवहन के साथ हर मूलभूत सुविधाएं ऑनलाइन होगी. वहीं खेल, शॉपिंग, पर्यटन, सौंदर्यीकरण, शिक्षा, चिकित्सा और स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं भी बेहतर होगी.
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को रफ्तार देते हुए हाल ही में आठ विकास कार्यों के लिए 229 करोड़ों के टेंडर महज 20 दिन में जारी कर दिए गए हैं
नगर निगम आयुक्त चिन्मयी गोपाल ने बताया कि जल्द ही टेंडर के मुताबिक कार्य भी शुरू होंगे. उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत होने वाले विकास कार्यों को लेकर स्वशासन मंत्री शांति धारीवाल रिव्यू करेंगे. बता दें कि प्रोजेक्ट के तहत 1947 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए थे. शुरुआत से 60 करोड़ से ज्यादा के काम प्रोजेक्ट के तहत नहीं हो पाए. प्रोजेक्ट के तहत 220 करोड़ रुपए में बन रहे एलिवेटेड ब्रिज पर ही सारा फोकस रहा. ऐसे में प्रोजेक्ट 4 साल से सुस्त पड़ा था. राज्य सरकार स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में रुचि दिखाई है. लिहाजा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को फिर से रफ्तार मिली है.
यह भी पढे़ं- सूरजपोल Project पर विपक्ष का विरोध पूरी तरह गलत, कुछ खामियां होगी तो अब भी किया जाएगा सुधार : कटारिया
यह आठ काम होंगे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में
- सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए माखुपुरा स्थित डंपिंग यार्ड में 20 साल से पड़ा 2.20 लाख टर्न कचरा साफ होगा. 14 करोड़ की लागत से कचरे की बायो माइनिंग का काम होगा.
- अंबेडकर सर्किल से एमडीएस यूनिवर्सिटी तिराहा तक सिक्स लेन रोड पर 34 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
- हरीभाऊ उपाध्याय नगर में 8 हजार स्क्वायर फीट चिल्ड्रन पार्क बनेगा. 7.30 करोड़ की लागत से पार्क का निर्माण होगा.
- प्रगति नगर में 1.92 करोड़ रुपए की लागत से पार्क विकसित होगा.
- राजकीय संग्रहालय के सौंदर्य करण पर 4.04 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
- शहर में अलग-अलग क्षेत्रों में 2.16 करोड़ की लागत से लैंडस्केप बनेंगे.
- शहर में 112 किलोमीटर क्षेत्र में सीवेज लाइन के कनेक्शन होंगे. 87 करोड़ रुपए इसके लिए खर्च होंगे.
- जेएलएन अस्पताल में मेडिसिन ब्लॉक बनेगा जिसमें 38 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
यह भी पढ़ें- अजमेरः ख्वाजा गरीब नवाज का 808वां उर्स, 19 या 20 फरवरी को होगी झंडे की रस्म अदाएगी
ये कार्य भी होंगे शामिल...
पटेल स्टेडियम और इंडोर स्टेडियम की मरम्मत पर 40 करोड़ रुपए खर्च होंगे. वही एक बैडमिंटन और एक टेनिस कोर्ट बनेगा. साथ ही पहले से मौजूद टेनिस कोर्ट की भी मरम्मत होगी. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मानकों के हिसाब से पुल बनेगा. इंडोर स्टेडियम में कबड्डी बॉक्सिंग जुडो जिम जैसी सुविधाएं होंगी. खिलाड़ियों के लिए 600 मीटर का ट्रैक बनेगा. वहीं खिलाड़ियों के ठहरने के लिए 24 कमरों का हॉस्टल भी बनाया जाएगा.