नसीराबाद (अजमेर). जिले के नसीराबाद कस्बे के ब्यावर मार्ग पर हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में स्थित नवगठित नगरपालिका में अध्यक्ष पद के चुनाव में नव निर्वाचित पार्षदों के मतदान के बाद दोनों सियासी दलों को 10–10 मत मिलने के कारण चुनाव टाई हो गया है. इस दौरान रिटर्निंग ऑफिसर राकेश गुप्ता ने नजदीक रहने वाले 10 वर्षीय चिराग मंगल से अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की शारदा मित्तलवाल और भाजपा की अनीता मित्तल के नाम की पर्ची निकलवाई, जिसमें किस्मत ने कांग्रेस की शारदा मित्तलवाल के नाम पर्ची खोल शारदा मित्तलवाल को अध्यक्ष पद पर काबिज कर कांग्रेस का पहला बोर्ड बनवा दिया है. वहीं, शांति पूर्ण मतदान हो जाने से पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली.
रिटर्निग ऑफिसर राकेश गुप्ता ने बताया कि सुबह 10 बजे अध्यक्ष पद के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू की गई थी और सभी 20 वार्ड के मतदान के बाद मतगणना में दोनों उम्मीदवारों को 10–10 मत प्राप्त हुए, जिसके बाद लॉटरी की प्रक्रिया अपनाई गई. जिसके बाद शारदा मित्तलवाल को विजयी घोषित किया गया. नवनिर्वाचित अध्यक्ष शारदा मित्तलवाल ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने मुझ पर जो विश्वास किया है, उस पर खरा उतरूंगी और नगरपालिका क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करूंगी.
पढ़ें- पुष्कर नगर पालिका में फिर भाजपा का कब्जा, कमल पाठक बने चेयरमैन
इस मौके पर कांग्रेस खेमे में जश्न का माहौल छाया रहा. इस दौरान पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर और नगर कांग्रेस अध्यक्ष अजय गौड़ के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने शांतिपूर्ण माहौल में एकत्र होकर कॉलोनी स्थित कांग्रेस कार्यालय जाकर मिठाई वितरित की गई. वहीं पर्ची भाजपा के पक्ष में नहीं खुलने से भाजपा के खेमे में मायूसी छा गई. अब बुधवार को होने वाले उपाध्यक्ष पद के चुनाव पर सबकी नजरे थमी हुई है.