ETV Bharat / city

जन्मदिन पर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पहुंचे गायक मीका सिंह, अपने टीवी शो की सफलता के लिए मांगी दुआएं - Rajasthan hindi news

मशहूर गायक मीका सिंह शुक्रवार को अपने जन्मदिन पर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह (Mika Singh at Khwaja Garib Nawaz dargah) पहुंचे और जियारत की. इस दौरान मीका सिंह ने अपने नए टीवी शो की सफलता के लिए दुआएं मांगी.

Mika Singh at Khwaja Garib Nawaz dargah
ख्वाजा की दरगाह पहुंचे मीका
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 7:28 PM IST

Updated : Jun 10, 2022, 7:47 PM IST

अजमेर. मशहूर गायक मीका सिंह ने शुक्रवार को सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह (Mika Singh at Khwaja Garib Nawaz dargah) में हाजरी लगाई. मीका सिंह अपने कार्यक्रम "स्वयंवर मीका दी वोटी" की शूटिंग के लिए जोधपुर जा रहे थे. इस दौरान वह अजमेर दरगाह पंहुचे. दरअसल आज मीका का जन्मदिन था और नए काम की शुरुआत भी करने जा रहे थे इसीलिए दरगाह में उन्होंने खुद के और अअपने कार्यक्रम की शूटिंग की सफलता की कामयाबी की भी दुआ मांगी.

मशहूर गायक मीका सिंह ने शुक्रवार को ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में हाजरी लगाई. दरगाह में मीका ने मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किए. मीका सिंह ने अपने और अपने नए कार्यक्रम की शूटिंग की शुरुआत जो जोधपुर में हो रही है उसकी कामयाबी के लिए दुआ मांगी. बातचीत में मीका ने कहा कि जोधपुर जाते वक्त उन्हें ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में जियारत की इच्छा हुई.

ख्वाजा की दरगाह पहुंचे मीका

पढ़ें. Hate Story-3 की एक्ट्रेस ने ख्वाजा दरगाह में की जियारत, चादर चढ़ाकर मांगी दुआ

उन्होंने कहा कि आज उनका जन्मदिन भी है और नए काम की शुरुआत के लिए वह जोधपुर जा रहे हैं. इसके लिए वह दरगाह में आशीर्वाद लेने आए हैं. मीका सिंह ने बताया कि जोधपुर में उनके नए टीवी शो 'स्वयंवर- मीका दी वोटी' की शूटिंग है. दरगाह में उन्होंने इसकी कामयाबी के लिए दुआ मांगी है. दरगाह में आकर बहुत सकून मिला है. आज जुमा भी है ऐसे में इस दिन यहां आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. जब भी यहां आता हूं तो सुकून और मोहब्बत मिलती है. दरगाह में मीका सिंह को दरगाह के खादिम सैयद सलीम चिश्ती ने जियारत करवाई.

अजमेर. मशहूर गायक मीका सिंह ने शुक्रवार को सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह (Mika Singh at Khwaja Garib Nawaz dargah) में हाजरी लगाई. मीका सिंह अपने कार्यक्रम "स्वयंवर मीका दी वोटी" की शूटिंग के लिए जोधपुर जा रहे थे. इस दौरान वह अजमेर दरगाह पंहुचे. दरअसल आज मीका का जन्मदिन था और नए काम की शुरुआत भी करने जा रहे थे इसीलिए दरगाह में उन्होंने खुद के और अअपने कार्यक्रम की शूटिंग की सफलता की कामयाबी की भी दुआ मांगी.

मशहूर गायक मीका सिंह ने शुक्रवार को ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में हाजरी लगाई. दरगाह में मीका ने मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किए. मीका सिंह ने अपने और अपने नए कार्यक्रम की शूटिंग की शुरुआत जो जोधपुर में हो रही है उसकी कामयाबी के लिए दुआ मांगी. बातचीत में मीका ने कहा कि जोधपुर जाते वक्त उन्हें ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में जियारत की इच्छा हुई.

ख्वाजा की दरगाह पहुंचे मीका

पढ़ें. Hate Story-3 की एक्ट्रेस ने ख्वाजा दरगाह में की जियारत, चादर चढ़ाकर मांगी दुआ

उन्होंने कहा कि आज उनका जन्मदिन भी है और नए काम की शुरुआत के लिए वह जोधपुर जा रहे हैं. इसके लिए वह दरगाह में आशीर्वाद लेने आए हैं. मीका सिंह ने बताया कि जोधपुर में उनके नए टीवी शो 'स्वयंवर- मीका दी वोटी' की शूटिंग है. दरगाह में उन्होंने इसकी कामयाबी के लिए दुआ मांगी है. दरगाह में आकर बहुत सकून मिला है. आज जुमा भी है ऐसे में इस दिन यहां आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. जब भी यहां आता हूं तो सुकून और मोहब्बत मिलती है. दरगाह में मीका सिंह को दरगाह के खादिम सैयद सलीम चिश्ती ने जियारत करवाई.

Last Updated : Jun 10, 2022, 7:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.