अजमेर. शहर में एक ज्वेलर्स की दुकान पर काम करने वाले एक नौकर ने मालिक से विश्वासघात कर दुकान से 14 सोने की चैन और 8 सोने की अंगूठियां चुरा ली. दुकान मालिक ने नौकर को सोने की चेन चुराते रंगे हाथों पकड़ लिया और उसे कोतवाली थाना पुलिस के हवाले कर दिया.
यह मामला अजमेर के नया बाजार स्थित एक ज्वेलर्स की शॉप का है. पुलिस के मुताबिक नौकर नील सोनी पिछले 10 साल से उस ज्वेलर्स की दुकान पर काम करता था. थाना प्रभारी शमशेर सिंह ने बताया कि मालिक ने अपने नौकर के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया है. मालिक का आरोप है कि आरोपी नील सोनी पहले भी चोरी कर चुका हैं.
थाना प्रभारी शमशेर सिंह ने बताया कि ज्वेलर की दुकान का सारा हिसाब किताब भी आरोपी नील सोनी संभालता था. दुकानदार अपने माल की ऑडिट करवाने के बाद वास्तविक सोने के सामानों के वजन और कीमत की जानकारी पुलिस को देगा. ज्वेलर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आरोपी नील सोनी को गिरफ्तार कर मामले में पूछताछ की जा रही है.