अजमेर. सेंट्रल जेल में बंद देश में सीरियल बम ब्लास्ट के मास्टरमाइंड डॉ. जलीस अंसारी की गुरुवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई. जेल प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा के बीच उसे जेएलएन अस्पताल भेजा. जहां उसे उपचार दिया गया.
देश के विभिन्न इलाकों में सीरियल बम ब्लास्ट के मास्टर माइंड डॉ. जलीस अंसारी पिछले लंबे समय से अजमेर सेंटर जेल में बंद है. सेंटर जेल में अचानक उसके सीने में दर्द की शिकायत हुई, तो स्थानीय डिस्पेंसरी में ले जाया गया. जहां से उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए जेएलएन स्थित कार्डियोलॉजी विभाग के लिए रेफर किया.
पढ़ें- दिल्ली और हरियाणा की फैक्ट्री में जानी थी 82 क्विंटल खैर की लकड़ी, पुलिस ने छापा मारकर पकड़ा
पुलिस के हथियारबंद जवानों के साथ उसे जेल अस्पताल भेजा गया. जहां पर उसे उपचार दिया. चिकित्सकों की मानें तो डॉ. जलीस अंसारी की हालत खतरे से बाहर है. उसे आराम करने की सलाह दी गई है.