अजमेर. क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात कुछ लोगों में आपस में झगड़ा हुआ था. जिसके बाद क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी व पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे. इस दौरान झगड़ा कर रहे कुछ लोगों को पुलिस ने धारा 151 में शांतिभंग में गिरफ्तार करते हुए हिरासत में लिया था. जिसमें एक आरोपी मनीष ने थाने में आकर डीओ की टेबल पर अपना सिर दे मारा और टेबल को तोड़ दिया. जिससे मनीष के काफी खून बह गया. उसका अस्पताल में इलाज करवाया गया.
अब क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने मनीष पर राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया. जहां से न्यायलय ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए. थाना प्रभारी रवीश कुमार सांवरिया ने बताया कि 3 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था. जिसमें मनीष द्वारा थाने में कार्रवाई करने में बाधा पहुंचाई गई.
पढ़ें- अजमेर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, तीन महिलाओं समेत 6 गिरफ्तार
थाने के हेड कांस्टेबल द्वारा शांतिभंग के आरोपी मनीष पर राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज करते हुए उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. पूरी घटना शनिवार देर रात की है. जहां कुछ लोगों का आपस में झगड़ा हुआ था. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को पकड़ा था. जिसमें से 2 लोगों को 151 में शांति भंग में एडीएम सिटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और दूसरे आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.