अजमेर. केंद्रीय कारागार जेल (Ajmer Central Jail) में मोबाइल सहित प्रतिबंधित सामग्री मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है. जेल प्रशासन की ओर से अब तक 7 बार सर्च किया जा चुका है. जिसमें 34 मोबाइल सिम कार्ड और एसेसिरिज बरामद हुए हैं.
जेल में लगातार मिल रही प्रतिबंधित सामग्री : केंद्रीय कारागार जेल में सुरक्षा में सेंध (Security Breach In Central Jail) के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जेल प्रशासन की ओर से की जा रही सर्च में मोबाइल, डाटा केबल, सिम कार्ड, चार्जर सहित अन्य प्रतिबंधित सामग्री जेल के भीतर से बरामद हो रही है. जाहिर है, इतनी सुरक्षा के बावजूद कैदी जेल में मोबाइल सहित अन्य प्रतिबंधित सामग्री जेल में ले जाने में कामयाब होते रहे हैं.
मामले की जांच में जुटी पुलिस...
ऐसे में संदेह सेंट्रल जेल में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों पर जाता है. कि इतनी बड़ी मात्रा में मोबाइल और अन्य प्रतिबंधित सामग्री जेल में मिलना (Banned Material Found In Jail) इनकी शय के बिना ये मुमकिन नहीं हो सकता.
हालांकि, अभी तक किसी कैदी या संदिग्ध कर्मी का नाम सामने नहीं आया है. संबंधित सिविल लाइंस थाने में 6 से भी ज्यादा मुकदमे जेल प्रशासन दर्ज करवा चुका है. जेल प्रशासन की ओर से करवाए गए मुकदमे में जेल स्टाफ ने बरामद मोबाइल और अन्य प्रतिबंधित सामग्री पुलिस को सौंपी है. पुलिस प्रत्येक बरामद मोबाइल से जानने का प्रयास कर रही है कि यह मोबाइल किसके हैं और उनसे किन लोगों से संपर्क किया गया है. सिविल लाइंस थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.