अजमेर. जनाना हॉस्पिटल (Ajmer Janana Hospital embezzlement case) में लाखों के गबन का मामला सामने आया है. आरोप है कि अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने अपनी दो महिला सहयोगियों के साथ मिलकर गबन को अंजाम दिया है. गबन मामले में क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने रविवार को फरार महिला आरोपी सीमा देवी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
यह है पूरा मामला
थाना प्रभारी रविश कुमार सांवरिया ने बताया कि जनाना हॉस्पिटल सुपरिटेंडेंट डॉ. पूर्णिमा पचौरी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. अस्पताल के हेल्थ डिपार्टमेंट के खातों की एक चेक बुक अस्पताल के एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रविंद्र सिंह ने चुरा ली थी. आरोपी ने इस पर सुपरिटेंडेंट और डिप्टी सुपरिटेंडेंट की फर्जी साइन कर लाखों रुपए का गबन किया. यह लाखों रुपए की राशि उसने अपनी दो परिचित महिलाओं के खाते में जमा करवाई और बाद में उसे विड्रॉल के जरिए निकाल दिया.
इस मामले में दोनों महिलाओं को कमीशन मिलने की बात सामने आई थी. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को महिला आरोपी वंदना शर्मा को गिरफ्तार किया था. वहीं, रविवार को फरार महिला आरोपी सीमा देवी को भी गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.