अजमेर. सेंट विलफ्रेड एजुकेशन सोसाइटी और छत्रपति शिवाजी महाराज यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को साइंस एंड आर्ट एग्जिबिशन का आयोजन किया गया. जिसमें कॉलेज और स्कूली विद्यार्थियों ने फिजिक्स और बायोलॉजी से संबंधित मॉडलों को पेश किया.
इसके साथ ही आर्ट एग्जिबिशन में बच्चों की ओर से पोस्टर, आर्ट वर्क, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट से संबंधित मॉडल पेश किए गए. कार्यक्रम में 38 विद्यालयों के लगभग 3000 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया. इस दौरान बच्चों ने हाइड्रोलिक क्रेन और ड्रोन हाइड्रोलिक की नवीन तकनीक पर आधारित मॉडल को पेश किया.
पढ़ें: अलवरः पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 94 ग्राम पंचायतों में डाले जाएंगे वोट
वहीं बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट से बच्चों ने घर के पुराने पड़े सामान, पुरानी टूटी चूड़ियां, अखबार की रद्दी से कई आकर्षक कलाकृतियां बनाकर प्रदर्शित कीं. इस दौरान साइंस एग्जीबिशन में शीतल एंड ग्रुप सेंट विल्फ्रेड कॉलेज और सलमान एंड ग्रुप सेंट विल्फ्रेड कॉलेज को क्रमश पहला और दूसरा स्थान मिला. वहीं मंगलम आईटीआई को तीसरा स्थान मिला. साथ ही आर्ट एग्जिबिशन के पोस्टर मेकिंग में पहला और दूसरा दोनों स्थान शार्दुल स्कूल किशनगढ़ ने हासिल किया.