ETV Bharat / city

अजमेर में पहली बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल नहीं होंगे स्कूली बच्चे

अजमेर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में गुरुवार को पटेल मैदान में 15 अगस्त के कार्यक्रम की अंतिम रिहर्सल की गई. इसमें पुलिस परेड का भी आयोजन किया गया. वहीं, इस साल पहली बार ऐसा होगा कि बच्चे स्वतंत्र दिवस समारोह में शामिल नहीं होंगे.

author img

By

Published : Aug 13, 2020, 9:41 PM IST

अजमेर न्यूज़, Independence Day Program
अजमेर में स्वतंत्र दिवस समारोह को लेकर गुरुवार को की गई रिहर्सल

अजमेर. कोराना महामारी में जहां लोगों की दिनचर्या में बदलाव हो गया है. वहीं, सार्वजनिक समारोहों में भी कोरोना गाइडलाइंस की लगातार पालना की जा रही है. अजमेर में स्वतंत्र दिवस समारोह को लेकर गुरुवार को रिहर्सल की गई. वहीं, इस साल पहली बार ऐसा होगा कि बच्चे स्वतंत्र दिवस समारोह में शामिल नहीं होंगे.

अजमेर में स्वतंत्र दिवस समारोह को लेकर गुरुवार को की गई रिहर्सल

पढ़ें: SPECIAL: प्रदेश के मैटरनिटी हॉस्पिटल में इलाज फिर शुरू, बढ़ने लगा मरीजों का आंकड़ा

अजमेर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में गुरुवार को पटेल मैदान में 15 अगस्त के कार्यक्रम की अंतिम रिहर्सल की गई. इसमें पुलिस परेड का भी आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला कलेक्टर ने कहा कि कोरोना माहमारी के चलते कार्यक्रम को छोटे रूप में आयोजित किया जाएगा. स्कूली बच्चों को इस कार्यक्रम में इस बार शामिल नहीं किया जा रहा है. स्वतंत्र दिवस समारोह से बच्चों और बुजुर्गों को इस बार दूर रखा जाएगा.

पढ़ें: अजमेर में फिर अभिभावकों ने खोला मोर्चा, निजी स्कूल संचालकों पर लगाया परेशान करने का आरोप

जिला कलेक्टर ने बताया कि इस बार पुलिस की ओर से परेड का आयोजन होगा. इसके अलावा शिक्षा विभाग की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी. हर बार स्वतंत्रता सेनानियों को पटेल मैदान में सम्मानित किया जाता रहा है. लेकिन, इस बार कोरोना के चलते सभी स्वतंत्रता सेनानियों को निमंत्रण पत्र भेज दिया गया है. उनके घर जाकर ही सम्मान करने के कार्यक्रम लगातार जारी हैं. इसके साथ ही समारोह में शामिल नहीं होने के लिए अजमेर के लोगों से अपील की गई है. उन्होंने कहा कि आम लोगों को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में आने की छूट इस बार नहीं दी गई है.

स्वतंत्र दिवस पर कोरोना वॉरियर्स का भी होगा सम्मान
74 वे स्वतंत्र दिवस के मौके पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉक्टर रघु शर्मा होंगे. इसके अलावा इस बार कोरोना काल के बीच कोरोना वॉरियर्स को भी पटेल मैदान पर सम्मानित किया जाएगा. साथ ही जिन लोगों और सामाजिक संस्थाओं द्वारा लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए कोरोना महामारी के बीच सहयोग प्रदान किया है, उन सभी लोगों को सम्मानित करने का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा.

अजमेर. कोराना महामारी में जहां लोगों की दिनचर्या में बदलाव हो गया है. वहीं, सार्वजनिक समारोहों में भी कोरोना गाइडलाइंस की लगातार पालना की जा रही है. अजमेर में स्वतंत्र दिवस समारोह को लेकर गुरुवार को रिहर्सल की गई. वहीं, इस साल पहली बार ऐसा होगा कि बच्चे स्वतंत्र दिवस समारोह में शामिल नहीं होंगे.

अजमेर में स्वतंत्र दिवस समारोह को लेकर गुरुवार को की गई रिहर्सल

पढ़ें: SPECIAL: प्रदेश के मैटरनिटी हॉस्पिटल में इलाज फिर शुरू, बढ़ने लगा मरीजों का आंकड़ा

अजमेर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में गुरुवार को पटेल मैदान में 15 अगस्त के कार्यक्रम की अंतिम रिहर्सल की गई. इसमें पुलिस परेड का भी आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला कलेक्टर ने कहा कि कोरोना माहमारी के चलते कार्यक्रम को छोटे रूप में आयोजित किया जाएगा. स्कूली बच्चों को इस कार्यक्रम में इस बार शामिल नहीं किया जा रहा है. स्वतंत्र दिवस समारोह से बच्चों और बुजुर्गों को इस बार दूर रखा जाएगा.

पढ़ें: अजमेर में फिर अभिभावकों ने खोला मोर्चा, निजी स्कूल संचालकों पर लगाया परेशान करने का आरोप

जिला कलेक्टर ने बताया कि इस बार पुलिस की ओर से परेड का आयोजन होगा. इसके अलावा शिक्षा विभाग की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी. हर बार स्वतंत्रता सेनानियों को पटेल मैदान में सम्मानित किया जाता रहा है. लेकिन, इस बार कोरोना के चलते सभी स्वतंत्रता सेनानियों को निमंत्रण पत्र भेज दिया गया है. उनके घर जाकर ही सम्मान करने के कार्यक्रम लगातार जारी हैं. इसके साथ ही समारोह में शामिल नहीं होने के लिए अजमेर के लोगों से अपील की गई है. उन्होंने कहा कि आम लोगों को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में आने की छूट इस बार नहीं दी गई है.

स्वतंत्र दिवस पर कोरोना वॉरियर्स का भी होगा सम्मान
74 वे स्वतंत्र दिवस के मौके पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉक्टर रघु शर्मा होंगे. इसके अलावा इस बार कोरोना काल के बीच कोरोना वॉरियर्स को भी पटेल मैदान पर सम्मानित किया जाएगा. साथ ही जिन लोगों और सामाजिक संस्थाओं द्वारा लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए कोरोना महामारी के बीच सहयोग प्रदान किया है, उन सभी लोगों को सम्मानित करने का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.