ETV Bharat / city

अजमेर: मैरिज सर्टिफिकेट की गलती सुधरी, रूस की स्वेतलाना ने जताया आभार, साल 2018 में भारतीय युवक से किया प्रेम विवाह - प्रमाण पत्र में त्रुटि

रूस की महिला ने 2 साल पहले भारतीय युवक से प्रेम विवाह किया था. लेकिन उनके विवाह प्रमाण पत्र में त्रुटि की वजह से परेशानी हो रही थी. अजमेर एडीएम सिटी सुरेश सिंधी के दखल के बाद दोनों को राहत मिली है.

अजमेर एडीएम सिटी, ajmer latest news, अजमेर न्यूज,  Ajmer ADM
विवाह प्रमाण पत्र में सुधार, पति-पत्नी को राहत
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 10:42 AM IST

अजमेर. ब्रह्मा की नगरी पुष्कर में रहने वाले संजय का रूस की स्वेतलाना के साथ 2018 में प्रेम विवाह हुआ था. विवाह के बाद दोनों के प्रमाण पत्र में त्रुटि से दोनों ही काफी समय परेशान हो रहे थे, लेकिन अजमेर एडीएम सिटी सुरेश सिंधी के दखल के बाद उन्हें अब राहत मिली है.

विवाह प्रमाण पत्र में सुधार, पति-पत्नी को राहत

एडीएम सिटी ने बताया, कि दोनों ने 2018 में प्रेम विवाह किया था. जिसके बाद विवाह प्रमाण पत्र में कुछ त्रुटियां होने के चलते दोनों काफी समय से परेशान हो रहे थे. जिनके प्रमाण पत्र में सुधार कर दिया गया है. एडीएम सुरेश सिंधी के दखल के बाद उन्हें राहत मिली तो वह भावुक हो गईं. युगल ने सिंधी का धन्यवाद किया.

दोनों ने बताया, कि अब वह काफी खुश हैं. काफी समय से उन्हें विवाह प्रमाणपत्र में त्रुटि सुधारने के लिए विभागों के चक्कर लगाने पड़ रहे थे. जैसे ही वह एडीएम के सामने पेश हुए तो उन्होंने दखल देते हुए दोनों के मामले में तुरंत निस्तारण कर दिया.

आबकारी विभाग में खत्म होगा Inspector राज, 30 फीट के रास्ते पर बार लाइसेंस की अधिसूचना होगी निरस्त

विवाह प्रमाण पत्र में थी त्रुटि

संजय ने बताया, कि उनकी शादी 29 जून 2018 को हुई थी, लेकिन प्रमाण पत्र में 29 जून 2017 अंकित हो गया. जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. एडीएम द्वारा उसमें सुधार कर उन्हें राहत दी गई.

भारतीय संस्कृति को अपनाया

एडीएम सिंधी ने बताया, कि स्वेतलाना ने भारतीय संस्कृत को बखूबी अपनाया है. वह मांग में सिंदूर और मंगलसूत्र पहनकर कार्यालय आईं थीं. उन्होंने पारंपरिक परिधान पहने हुए थे. साथ ही वह हिंदी भी बोल रही थी. यह विदेशी नागरिकों में भारतीय संस्कृति के सम्मान को दर्शाता है.

अजमेर. ब्रह्मा की नगरी पुष्कर में रहने वाले संजय का रूस की स्वेतलाना के साथ 2018 में प्रेम विवाह हुआ था. विवाह के बाद दोनों के प्रमाण पत्र में त्रुटि से दोनों ही काफी समय परेशान हो रहे थे, लेकिन अजमेर एडीएम सिटी सुरेश सिंधी के दखल के बाद उन्हें अब राहत मिली है.

विवाह प्रमाण पत्र में सुधार, पति-पत्नी को राहत

एडीएम सिटी ने बताया, कि दोनों ने 2018 में प्रेम विवाह किया था. जिसके बाद विवाह प्रमाण पत्र में कुछ त्रुटियां होने के चलते दोनों काफी समय से परेशान हो रहे थे. जिनके प्रमाण पत्र में सुधार कर दिया गया है. एडीएम सुरेश सिंधी के दखल के बाद उन्हें राहत मिली तो वह भावुक हो गईं. युगल ने सिंधी का धन्यवाद किया.

दोनों ने बताया, कि अब वह काफी खुश हैं. काफी समय से उन्हें विवाह प्रमाणपत्र में त्रुटि सुधारने के लिए विभागों के चक्कर लगाने पड़ रहे थे. जैसे ही वह एडीएम के सामने पेश हुए तो उन्होंने दखल देते हुए दोनों के मामले में तुरंत निस्तारण कर दिया.

आबकारी विभाग में खत्म होगा Inspector राज, 30 फीट के रास्ते पर बार लाइसेंस की अधिसूचना होगी निरस्त

विवाह प्रमाण पत्र में थी त्रुटि

संजय ने बताया, कि उनकी शादी 29 जून 2018 को हुई थी, लेकिन प्रमाण पत्र में 29 जून 2017 अंकित हो गया. जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. एडीएम द्वारा उसमें सुधार कर उन्हें राहत दी गई.

भारतीय संस्कृति को अपनाया

एडीएम सिंधी ने बताया, कि स्वेतलाना ने भारतीय संस्कृत को बखूबी अपनाया है. वह मांग में सिंदूर और मंगलसूत्र पहनकर कार्यालय आईं थीं. उन्होंने पारंपरिक परिधान पहने हुए थे. साथ ही वह हिंदी भी बोल रही थी. यह विदेशी नागरिकों में भारतीय संस्कृति के सम्मान को दर्शाता है.

Intro:अजमेर/ ब्रह्मा की नगरी पुष्कर में रहने वाले संजय की रशिया की स्वेतलाना के साथ 2018 में प्रेम विवाह हुआ विवाह के बाद दोनों के प्रमाण पत्र में त्रुटि से दोनों ही काफी समय परेशान होते रहे अजमेर एडीएसएटी सुरेश सिंधी के दखल के बाद उन्हें अब राहत मिली एडीएम सिटी ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों ने 2018 में प्रेम विवाह किया था जिसके बाद विवाह प्रमाण पत्र में कुछ त्रुटियां होने के चलते युगल काफी समय से परेशान हो रहे थे जिनके प्रमाण पत्र में सुधार कर दिया गया है



एडीएम सिटी सुरेश सिंधी के दखल के बाद उन्हें राहत मिली तो वह भावुक हो गयी युगल ने सिंधी का धन्यवाद दिया दोनों युगलों बताया कि अब वह काफी खुश है काफी समय से उन्हें विवाह प्रमाणपत्र मैं त्रुटि सुधार ने के लिए विभागों के चक्कर लगाने पड़ रहे थे जैसे ही वह एडीएम सिटी के सामने मामले को लेकर पेश हुए तो उन्होंने दखल देते हुए दोनों के मामले में तुरंत निस्तारण किया



यह थी विवाह प्रमाण पत्र में त्रुटि

संजय ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी शादी 29 जून 2018 को हुई थी लेकिन प्रमाण पत्र में 29 जून 2017 अंकित हो गई जिस पर उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा था एडीएम सिटी द्वारा उसमें सुधार कर उन्हें राहत दी गई जिनका उन्होंने आभार जताया


अपनाया भारतीय संस्कृति को


एडीएम सिंधी ने बताया किस्मत लाना ने भारतीय संस्कृत को बखूबी अपनाया वह मांग में सिंदूर और मंगलसूत्र पहनकर कार्यालय पाई जा उन्होंने पारंपरिक परिधान पहने हुए थी हिंदी भाषा में काफी शोध बोल रही थी विदेशी नागरिकों में भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान का द्योतक है



बाइट पर्लोवा स्वेतलाना रशियन

बाईट-संजय




Body:अजमेर


Conclusion:अजमेर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.