अजमेर. आम आदमी पार्टी जनसमस्याओं को उठाकर पार्टी का वजूद बनाने में लगी है. यही वजह है कि आए दिन आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जन समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पहुंच रहे हैं. गुरुवार को जनसमस्या लेकर कलक्ट्रेट पहुंचे आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों की पुलिसकर्मियों के साथ गहमागहमी हो गई.
कलक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर को ज्ञापन देकर लौट रहे आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों को झटका उस वक्त लगा, जब वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें जल्द परिसर से बाहर निकल जाने के लिए कहा. इस बीच आम आदमी पार्टी की संभाग प्रभारी कीर्ति पाठक की पुलिसकर्मियों से गहमागहमी हो गई. काफी देर तक चली गहमागहमी में कीर्ति पाठक ने पुलिसकर्मी को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग रखने की नसीहत तक दे डाली.
यह भी पढ़ेंः शह और मात के खेल में पीस रही प्रदेश की जनता: AAP
साथ उन्होंने कहा कि इस प्रकार का रवैया कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ भी उन्हें रखना चाहिए. जब वह अधिक कार्यकर्ताओं के साथ जिला मुख्यालय आते हैं. संभाग प्रभारी पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी चंद कार्यकर्ताओं के साथ ही आते हैं और अफसर के कक्ष में जाकर जन समस्याओं से उन्हें अवगत करवाकर निराकरण की मांग करते हैं.
पाठक ने बताया कि डिस्कॉम के हाथी भाटा पावर हाउस में चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसको लेकर डिस्कॉम प्रबंधक और जिला प्रशासन से मांग की गई है कि हाथी भाटा पावर हाउस में संचालित दफ्तर को बंद किया जाए. साथ ही समस्त कर्मचारियों की कोरोना की जांच हो. वही कार्य निर्बाध रूप से जारी रखने के लिए वर्क-फ्रॉम-होम किया जाए. पाठक ने भूडोल में बने जीएसएस निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांचकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.