अजमेर. शहर में विजय दशमी के पर्व पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का पथ संचलन नहीं होगा. साथ ही इस बार शास्त्र पूजन भी शाखाओं में नही होंगे. संघ ने स्वयं सेवकों को आवाहन किया है कि वह अपने घरों में ही शस्त्र पूजन विधिवत करें.
अजमेर महानगर संघचालक सुनील दत्त जैन ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए शहर में विभिन्न मार्गो से पथ संचलन निकालने की परंपरा इस बार विजयदशमी पर नहीं होगी. साथ ही शस्त्र पूजन भी शाखाओं में नहीं होगा. संघ ने अपने स्वयंसेवकों को निर्देश जारी किए हैं. साथ ही संघ ने स्वयंसेवकों को कहा है कि विजयदशमी के पर्व के दिन वह अपने घरों में ही शस्त्र पूजन की विधिवत पूजा अर्चना करें.
जैन ने बताया कि पथ संचलन का उद्देश्य समाज में सर्जन शक्ति में ऊर्जा का संचार करना था, लेकिन इस बार कोरोना महामारी की वजह से पथसंचलन का कार्यक्रम स्थगित किया गया है. आगामी दिनों में अनुकूल परिस्थिति बनने पर पथ संचलन आयोजित होगा.
पढ़ेंः प्रदेश में स्कूल खोलने को लेकर 26 अक्टूबर को होगी अहम बैठक, शिक्षा मंत्री रहेंगे मौजूद
उन्होंने बताया कि राजनीतिक हित साधने के उद्देश्य से संघ पर प्रतिबंध लगाया गया था. तत्पश्चात सन 1976 के बाद से लगातार अजमेर में पथ संचलन और शस्त्र पूजन की परंपरा विजयदशमी पर रही है. उन्होंने बताया कि नवरात्रा उपासना और शक्ति का प्रतीक है, इसलिए शक्ति के प्रतीक रूप में शास्त्र के पूजन की परंपरा रही है. शाखाओं में इस बार स्वयंसेवक अपने घरों में ही शस्त्र पूजन करें. अपितु समाज का हर व्यक्ति अपने घरों में शस्त्र पूजन करें. बता दें कि इस बार विजयदशमी का पर्व 25 अक्टूबर को मनाया जाएगा.