अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने दिसंबर से फरवरी 2021 तक होने वाली चार परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया है. परीक्षाओं का यह कैलेंडर आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है. दिसंबर से फरवरी तक आयोग कुल 335 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षाओं के आयोजन करेगा.
पढ़ेंः गहलोत सरकार के 2 साल पूरे होने पर क्या बोले RLP संयोजक हनुमान बेनीवाल?
बता दें कि साल 2015 के बाद आयोग का परीक्षा कैलेंडर जारी नहीं हो सका था. माना जा रहा है कि आयोग पूरे साल का परीक्षा कैलेंडर भी जल्दी जारी करेगा. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने दिसंबर माह में जारी प्राध्यापक संस्कृत शिक्षा विभाग की परीक्षा को जोड़ते हुए परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया है. प्राध्यापकों के 22 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है. इस परीक्षा की शुरुआत आयोजन 14 दिसंबर से हो चुकी है.
पढ़ेंः गहलोत सरकार के दो साल पूरे, तीसरे साल में ये रहेंगी ये 3 बड़ी चुनौतियां
आयोग की अगली परीक्षा 21 दिसंबर को 11 पदों के लिए सहायक सांख्यिकी अधिकारी ( कृषि विभाग ) संवीक्षा परीक्षा 2020 का आयोजन होगा. 19 जनवरी को कृषि अधिकारी ( कृषि विभाग ) संवीक्षा परीक्षा 2020 का आयोजन होगा. यह परीक्षा 97 पदों पर भर्ती के लिए होगी.
इसके बाद 18 से 26 फरवरी तक एशिया और फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर ग्रेड फर्स्ट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. आयोग ने लंबे समय बाद परीक्षा कैलेंडर जारी करने का प्रयास किया है. फिलहाल आयोग ने दिसंबर से फरवरी 2021 तक होने वाली चार प्रमुख परीक्षाओं के कार्यक्रम ही जारी किया है.