ETV Bharat / city

RPSC : असिस्टेंट प्रोफेसर प्रतियोगी परीक्षा 2020 की समय सारणी जारी - Rajasthan News

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर प्रतियोगी परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है. आयोग 918 पदों पर भर्ती के लिए ये परीक्षा आयोजित कर रहा है.

Assistant Professor Competitive Exam 2020, Ajmer News
असिस्टेंट प्रोफेसर प्रतियोगी परीक्षा 2020
author img

By

Published : Aug 2, 2021, 7:29 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2020 के समय सारणी जारी कर दी है. 918 पदों के लिए आयोग 22 से 24 सितंबर तक, 28 से 6 अक्टूबर तक और 8 से 9 अक्टूबर को राज्य के समस्त संभागीय मुख्यालय पर विषय वार परीक्षा आयोजित करेगा.

आयोग सचिव शुभम चौधरी के मुताबिक सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2020 का पहला पेपर 22 सितंबर 2021 को होगा. जिसमें जनरल स्टडीज ऑफ राजस्थान के लिए सुबह 10 बजे से 12 बजे, हिंदी प्रथम का 9 से 12 बजे, हिंदी द्वितीय 2 से 5 बजे तक का समय होगा. 23 सितंबर को एग्रीकल्चर ( एंटोंमोलॉजी) प्रथम का सुबह 9 बजे से 12 बजे तक, एग्रीकल्चर (एंटोंमोलॉजी) द्वितीय 2 बजे से 5 बजे तक, होम साइंस (क्लॉथिंग टेक्सटाइल) प्रथम 9 बजे से 12 बजे, होम साइंस (क्लॉथिंग टैक्सटाइल) द्वितीय 2 बजे से 5 बजे तक पेपर होगा.

यह भी पढ़ें. कैसे जीतेंगे लड़ाई! तीसरी लहर मुहाने पर...राजस्थान में सिर्फ 14 फीसदी लोगों को ही लगी है वैक्सीन की दोनों डोज

24 सितंबर को हिस्ट्री प्रथम और हिस्ट्री द्वितीय का पेपर दो पारी में होगा. इसके अलावा होम साइंस (फूड न्यूट्रिशन) प्रथम सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और होम साइंस (फूड न्यूट्रिशन) द्वितीय का पेपर का समय 2 बजे से 5 बजे तक का रहेगा. म्यूजिक (वोकल प्रथम) और म्यूजिक (वोकल द्वितीय) पेपर सुबह और शाम की पारी में होंगे. 28 सितंबर को ज्योग्राफी प्रथम और ज्योग्राफी द्वितीय का पेपर दो पारी में होगा. इसके साथ ही होम साइंस (चाइल्ड डेवलपमेंट) प्रथम, होम साइंस (चाइल्ड डेवलपमेंट) द्वितीय का पेपर भी दो पारी में आयोजित होगा.

29 सितंबर को पॉलिटिकल साइंस प्रथम और पॉलिटिकल साइंस द्वितीय का पेपर का दो पारियों में होगा. 30 सितंबर को केमिस्ट्री प्रथम और केमिस्ट्री द्वितीय का पेपर दो पारियों में और पंजाबी प्रथम पंजाबी द्वितीय का पेपर भी दो पारियों में ही आयोजित होगा. 30 सितंबर को अकाउंटेंसी एंड बिजनेस स्टैटिसटिक्स (a.b.s.t) का प्रथम और द्वितीय पेपर दो पारियों में होगा. 1 अक्टूबर को बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन प्रथम और द्वितीय का पेपर दो पारियों में होगा. इसी दिन होम साइंस (एजुकेशन एक्सटेंशन) का प्रथम और द्वितीय पेपर दो पारियों में होगा. इसी दिन टैक्सटाइल डाइंग एंड प्रिंटिंग का प्रथम और द्वितीय पेपर दो पारियों में होगा.

यह भी पढ़ें. आंगई की अंगड़ाई : डैम के 19 गेट खोले, 24 गांवों पर बाढ़ का खतरा...प्रशासन अलर्ट, पानी की आवक जारी

2 सितंबर को मैथमेटिक्स प्रथम और द्वितीय व संस्कृत प्रथम और द्वितीय, उर्दू प्रथम और द्वितीय का पेपर दो पारियों में होगा. इसके अलावा इकोनॉमिक्स ऐडमिशन एंड फाइनेंसियल मैनेजमेंट का प्रथम और द्वितीय पेपर भी दो पारियों में ड्रॉइंग एंड पेंटिंग प्रथम और द्वितीय का पेपर भी दो पारियों में आयोजित होगा. 3 अक्टूबर को फिजिक्स प्रथम और द्वितीय, होम साइंस (होम मैनेजमेंट) प्रथम और द्वितीय, जूलॉजी प्रथम और द्वितीय, फिलोसफी प्रथम और द्वितीय का पेपर दो पारियों में होगा.

4 अक्टूबर को सोशियोलॉजी प्रथम और द्वितीय, बॉटनी प्रथम और द्वितीय का पेपर दो पारियों में होगा. 5 अक्टूबर को लॉ प्रथम और द्वितीय का पेपर दो पारियों में आयोजित होगा. 6 अक्टूबर को इंग्लिश प्रथम और द्वितीय, 8 अक्टूबर को इकोनॉमिक्स प्रथम और द्वितीय, 9 अक्टूबर को पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन प्रथम और द्वितीय एवं जियोलॉजी प्रथम और द्वितीय का पेपर प्रथम पारी में होगा.

EWS अभ्यर्थियों को मिलेगी रियायत

बता दें कि असिस्टेंट प्रोफेसर के 918 पदों पर आयोग भर्ती के लिए इस परीक्षा का आयोजन कर रहा है. इस भर्ती में ईडब्ल्यूएस अभ्यार्थियों को आयु सीमा और शुल्क में रियायत का फायदा मिलेगा. इस परीक्षा में 14 हजार अभ्यर्थी ईडब्ल्यूएस के जुड़े हैं. डेढ़ लाख अभ्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं. 918 पदों के लिए आयोग के समक्ष करीब डेढ़ लाख अभ्यर्थियों के आवेदन आए हैं.

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2020 के समय सारणी जारी कर दी है. 918 पदों के लिए आयोग 22 से 24 सितंबर तक, 28 से 6 अक्टूबर तक और 8 से 9 अक्टूबर को राज्य के समस्त संभागीय मुख्यालय पर विषय वार परीक्षा आयोजित करेगा.

आयोग सचिव शुभम चौधरी के मुताबिक सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2020 का पहला पेपर 22 सितंबर 2021 को होगा. जिसमें जनरल स्टडीज ऑफ राजस्थान के लिए सुबह 10 बजे से 12 बजे, हिंदी प्रथम का 9 से 12 बजे, हिंदी द्वितीय 2 से 5 बजे तक का समय होगा. 23 सितंबर को एग्रीकल्चर ( एंटोंमोलॉजी) प्रथम का सुबह 9 बजे से 12 बजे तक, एग्रीकल्चर (एंटोंमोलॉजी) द्वितीय 2 बजे से 5 बजे तक, होम साइंस (क्लॉथिंग टेक्सटाइल) प्रथम 9 बजे से 12 बजे, होम साइंस (क्लॉथिंग टैक्सटाइल) द्वितीय 2 बजे से 5 बजे तक पेपर होगा.

यह भी पढ़ें. कैसे जीतेंगे लड़ाई! तीसरी लहर मुहाने पर...राजस्थान में सिर्फ 14 फीसदी लोगों को ही लगी है वैक्सीन की दोनों डोज

24 सितंबर को हिस्ट्री प्रथम और हिस्ट्री द्वितीय का पेपर दो पारी में होगा. इसके अलावा होम साइंस (फूड न्यूट्रिशन) प्रथम सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और होम साइंस (फूड न्यूट्रिशन) द्वितीय का पेपर का समय 2 बजे से 5 बजे तक का रहेगा. म्यूजिक (वोकल प्रथम) और म्यूजिक (वोकल द्वितीय) पेपर सुबह और शाम की पारी में होंगे. 28 सितंबर को ज्योग्राफी प्रथम और ज्योग्राफी द्वितीय का पेपर दो पारी में होगा. इसके साथ ही होम साइंस (चाइल्ड डेवलपमेंट) प्रथम, होम साइंस (चाइल्ड डेवलपमेंट) द्वितीय का पेपर भी दो पारी में आयोजित होगा.

29 सितंबर को पॉलिटिकल साइंस प्रथम और पॉलिटिकल साइंस द्वितीय का पेपर का दो पारियों में होगा. 30 सितंबर को केमिस्ट्री प्रथम और केमिस्ट्री द्वितीय का पेपर दो पारियों में और पंजाबी प्रथम पंजाबी द्वितीय का पेपर भी दो पारियों में ही आयोजित होगा. 30 सितंबर को अकाउंटेंसी एंड बिजनेस स्टैटिसटिक्स (a.b.s.t) का प्रथम और द्वितीय पेपर दो पारियों में होगा. 1 अक्टूबर को बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन प्रथम और द्वितीय का पेपर दो पारियों में होगा. इसी दिन होम साइंस (एजुकेशन एक्सटेंशन) का प्रथम और द्वितीय पेपर दो पारियों में होगा. इसी दिन टैक्सटाइल डाइंग एंड प्रिंटिंग का प्रथम और द्वितीय पेपर दो पारियों में होगा.

यह भी पढ़ें. आंगई की अंगड़ाई : डैम के 19 गेट खोले, 24 गांवों पर बाढ़ का खतरा...प्रशासन अलर्ट, पानी की आवक जारी

2 सितंबर को मैथमेटिक्स प्रथम और द्वितीय व संस्कृत प्रथम और द्वितीय, उर्दू प्रथम और द्वितीय का पेपर दो पारियों में होगा. इसके अलावा इकोनॉमिक्स ऐडमिशन एंड फाइनेंसियल मैनेजमेंट का प्रथम और द्वितीय पेपर भी दो पारियों में ड्रॉइंग एंड पेंटिंग प्रथम और द्वितीय का पेपर भी दो पारियों में आयोजित होगा. 3 अक्टूबर को फिजिक्स प्रथम और द्वितीय, होम साइंस (होम मैनेजमेंट) प्रथम और द्वितीय, जूलॉजी प्रथम और द्वितीय, फिलोसफी प्रथम और द्वितीय का पेपर दो पारियों में होगा.

4 अक्टूबर को सोशियोलॉजी प्रथम और द्वितीय, बॉटनी प्रथम और द्वितीय का पेपर दो पारियों में होगा. 5 अक्टूबर को लॉ प्रथम और द्वितीय का पेपर दो पारियों में आयोजित होगा. 6 अक्टूबर को इंग्लिश प्रथम और द्वितीय, 8 अक्टूबर को इकोनॉमिक्स प्रथम और द्वितीय, 9 अक्टूबर को पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन प्रथम और द्वितीय एवं जियोलॉजी प्रथम और द्वितीय का पेपर प्रथम पारी में होगा.

EWS अभ्यर्थियों को मिलेगी रियायत

बता दें कि असिस्टेंट प्रोफेसर के 918 पदों पर आयोग भर्ती के लिए इस परीक्षा का आयोजन कर रहा है. इस भर्ती में ईडब्ल्यूएस अभ्यार्थियों को आयु सीमा और शुल्क में रियायत का फायदा मिलेगा. इस परीक्षा में 14 हजार अभ्यर्थी ईडब्ल्यूएस के जुड़े हैं. डेढ़ लाख अभ्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं. 918 पदों के लिए आयोग के समक्ष करीब डेढ़ लाख अभ्यर्थियों के आवेदन आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.