अजमेर. आयोग के संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता (Joint Secretary Ashutosh Gupta) ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा 2021 का आयोजन 25 से 26 फरवरी 2022 को होगा. प्रदेश के संभागीय जिला मुख्यालयों (District Headquarters) पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम आयोग जल्द ही जारी करेगा.
पढ़ें : RPSC : सहायक व्याख्याता परीक्षा 2020 के सात विषयों की उत्तर कुंजी आयोग ने Website पर की जारी
बता दें कि राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा 2021 का परीक्षा परिणाम आयोग घोषित कर चुका है. 20 हजार 102 अभ्यार्थियों को सफल घोषित किया गया है. यानी आरएएस मेंस परीक्षा 2021 (RAS Mains) में यह सफल अभ्यर्थी परीक्षा में प्रविष्ट होंगे. आयोग (RPSC) परीक्षा के लिए सिलेबस भी जारी कर चुका है.