ETV Bharat / city

RPSC News: अनुचित साधन प्रयोग के 11 प्रकरणों पर सख्ती...संबंधित अभ्यर्थियों की वर्तमान परीक्षा निरस्त करने का निर्णय - Rajasthan hindi news

आरपीएससी (RPSC News) में अनुचित साधन और उत्तर पुस्तिकाओं में संबंधित टिप्पणी करने वाले अभ्यर्थियों पर आयोग सख्त हो गया है. 5 प्रकरणों में संबंधित अभ्यर्थी परीक्षाओं से हमेशा के लिए हुए वर्जित, फुल कमीशन की बैठक में लिया गया निर्णय

RPSC Full commission meeting
अनुचित साधन प्रयोग के 11 प्रकरणों पर सख्ती
author img

By

Published : May 20, 2022, 10:15 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की फुल कमीशन (RPSC Full commission meeting) की बैठक में गहनता से विचार विमर्श कर सर्वसम्मति से अनुचित साधन प्रयोग के प्रकरण और उत्तर पुस्तिका में असंबंधित टिप्पणी करने वाले अभ्यर्थियों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है. आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि उप निरीक्षक प्रतियोगी परीक्षा 2021 में अभ्यर्थियों की ओर से अपनाए गए अनुचित साधन प्रयोग के 11 प्रकरणों पर विचार विमर्श किया गया. इन सभी प्रकरणों में संबंधित अभ्यर्थियों की वर्तमान परीक्षा निरस्त करने का निर्णय लिया गया है. इनमें से 5 प्रकरणों में संबंधित अभ्यर्थियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण अलग से दर्ज हैं. इन्हें भविष्य में आयोजित होने वाली आयोग की समस्त परीक्षाओं से हमेशा के लिए वर्जित करने का निर्णय भी फुल कमीशन की बैठक में लिया गया है.

इसी प्रकार 4 प्रकरणों में संबंधित अभ्यर्थियों को 3 वर्ष के लिए भविष्य में आयोजित होने वाली आयोग की समस्त परीक्षाओं से वर्जित करने का निर्णय लिया गया है. वहीं 2 प्रकरणों में संबंधित अभ्यर्थियों को 3 वर्ष के लिए भविष्य में आयोजित होने वाली आयोग की समस्त परीक्षाओं से वर्जित करने का निर्णय लिया गया है.

पढ़ें आरपीएससी वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा 2022: 6 विषयों के लिए 417 पदों के लिए विज्ञापन जारी, जानिए डिटेल...

आयोग सचिव अटल ने बताया कि राजस्थान राज्य अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2018 की उत्तर पुस्तिकाओं में असंबंधित टिप्पणी करने वाले अभ्यर्थियों के 9 प्रकरणों पर भी विचार विमर्श किया गया. सभी प्रकरणों में संबंधित अभ्यार्थियों की वर्तमान परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही इनमें से दो प्रकरणों में संबंधित अभ्यर्थी को 3 वर्ष के लिए भविष्य में आयोजित होने वाली आयोग की समस्त परीक्षाओं से वर्जित करने का निर्णय भी लिया गया है.

राज्य के बाहर के अभ्यर्थी की ओर से गलत तथ्यों के आधार पर जारी प्रमाण पत्र के प्रकरण में आयोग की ओर से संबंधित अभ्यर्थी की परीक्षा को निरस्त करते हुए आयोग की ओर से भविष्य में आयोजित होने वाली समस्त परीक्षाओं से हमेशा के लिए वर्जित करने का निर्णय लिया गया है. बैठक के दौरान विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं एवं संवीक्षा परीक्षाओं की तिथि निर्धारण सहित अन्य विभिन्न प्रकरणों पर भी विचार किया गया है.

पढ़ें. RPSC Exams: आरपीएससी- सहायक निदेशक तथा वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी संवीक्षा परीक्षा की तिथि जारी, 10 से 12 जून तक होगी परीक्षा

होम साइंस (क्लोथिंग टेक्सटाइल) लिखित परीक्षा 2020 का परिणाम जारी
आयोग ने शुक्रवार को सहायक आचार्य प्रतियोगी परीक्षा 2020 के अंतर्गत होम साइंस (क्लोथिंग टेक्सटाइल) विषय की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी किया है. आयोग सचिव ने बताया कि लिखित परीक्षा के परिणाम में 18 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए अस्थायी रूप से सफल घोषित किया गया है. वहीं, न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन होने के कारण 3 अभ्यर्थियों का परिणाम फील्ड कवर में रखा गया है.

सहायक आचार्य- पंजाबी के साक्षात्कार 30 मई को
आयोग ने सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) 2020 के पदों के लिए साक्षात्कार की तिथि जारी की है. निर्धारित कार्यक्रम अनुसार साक्षात्कार 30 मई को आयोजित होंगे.

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की फुल कमीशन (RPSC Full commission meeting) की बैठक में गहनता से विचार विमर्श कर सर्वसम्मति से अनुचित साधन प्रयोग के प्रकरण और उत्तर पुस्तिका में असंबंधित टिप्पणी करने वाले अभ्यर्थियों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है. आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि उप निरीक्षक प्रतियोगी परीक्षा 2021 में अभ्यर्थियों की ओर से अपनाए गए अनुचित साधन प्रयोग के 11 प्रकरणों पर विचार विमर्श किया गया. इन सभी प्रकरणों में संबंधित अभ्यर्थियों की वर्तमान परीक्षा निरस्त करने का निर्णय लिया गया है. इनमें से 5 प्रकरणों में संबंधित अभ्यर्थियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण अलग से दर्ज हैं. इन्हें भविष्य में आयोजित होने वाली आयोग की समस्त परीक्षाओं से हमेशा के लिए वर्जित करने का निर्णय भी फुल कमीशन की बैठक में लिया गया है.

इसी प्रकार 4 प्रकरणों में संबंधित अभ्यर्थियों को 3 वर्ष के लिए भविष्य में आयोजित होने वाली आयोग की समस्त परीक्षाओं से वर्जित करने का निर्णय लिया गया है. वहीं 2 प्रकरणों में संबंधित अभ्यर्थियों को 3 वर्ष के लिए भविष्य में आयोजित होने वाली आयोग की समस्त परीक्षाओं से वर्जित करने का निर्णय लिया गया है.

पढ़ें आरपीएससी वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा 2022: 6 विषयों के लिए 417 पदों के लिए विज्ञापन जारी, जानिए डिटेल...

आयोग सचिव अटल ने बताया कि राजस्थान राज्य अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2018 की उत्तर पुस्तिकाओं में असंबंधित टिप्पणी करने वाले अभ्यर्थियों के 9 प्रकरणों पर भी विचार विमर्श किया गया. सभी प्रकरणों में संबंधित अभ्यार्थियों की वर्तमान परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही इनमें से दो प्रकरणों में संबंधित अभ्यर्थी को 3 वर्ष के लिए भविष्य में आयोजित होने वाली आयोग की समस्त परीक्षाओं से वर्जित करने का निर्णय भी लिया गया है.

राज्य के बाहर के अभ्यर्थी की ओर से गलत तथ्यों के आधार पर जारी प्रमाण पत्र के प्रकरण में आयोग की ओर से संबंधित अभ्यर्थी की परीक्षा को निरस्त करते हुए आयोग की ओर से भविष्य में आयोजित होने वाली समस्त परीक्षाओं से हमेशा के लिए वर्जित करने का निर्णय लिया गया है. बैठक के दौरान विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं एवं संवीक्षा परीक्षाओं की तिथि निर्धारण सहित अन्य विभिन्न प्रकरणों पर भी विचार किया गया है.

पढ़ें. RPSC Exams: आरपीएससी- सहायक निदेशक तथा वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी संवीक्षा परीक्षा की तिथि जारी, 10 से 12 जून तक होगी परीक्षा

होम साइंस (क्लोथिंग टेक्सटाइल) लिखित परीक्षा 2020 का परिणाम जारी
आयोग ने शुक्रवार को सहायक आचार्य प्रतियोगी परीक्षा 2020 के अंतर्गत होम साइंस (क्लोथिंग टेक्सटाइल) विषय की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी किया है. आयोग सचिव ने बताया कि लिखित परीक्षा के परिणाम में 18 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए अस्थायी रूप से सफल घोषित किया गया है. वहीं, न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन होने के कारण 3 अभ्यर्थियों का परिणाम फील्ड कवर में रखा गया है.

सहायक आचार्य- पंजाबी के साक्षात्कार 30 मई को
आयोग ने सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) 2020 के पदों के लिए साक्षात्कार की तिथि जारी की है. निर्धारित कार्यक्रम अनुसार साक्षात्कार 30 मई को आयोजित होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.